INDvAUS 3rd ODI: तीसरे वनडे में भारत की 32 रन से हार, कोहली का 41वां शतक बेकार
Advertisement
trendingNow1504675

INDvAUS 3rd ODI: तीसरे वनडे में भारत की 32 रन से हार, कोहली का 41वां शतक बेकार

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 313 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

रांची वनडे मैच में शॉट खेलने की तैयारी में कप्तान विराट कोहली. (फोटो:IANS)

रांची: कप्तान विराट कोहली (123) के शानदार शतक के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)  के गृहनगर रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत अभी भी पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उस्मान ख्वाजा (104) के शतक की मदद से पांच विकेट पर 313 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. भारतीय टीम इसके जवाब में 48.2 में 281 रन ही बना पाई. कोहली 123 रनों के अलावा विजय शंकर ने 32 और महेंद्र सिह धोनी और केदार जाधव ने 26-26 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस, झाए रिचर्डसन और एडम जैम्पा ने तीन-तीन विकेट लिए. यहां बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 313 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. रांची के क्रिकेट ग्राउंड पर इंटरनेशनल वनडे मैच का यह पहला सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2013 में ऑस्ट्रेलिया की ही टीम ने भारत के खिलाफ आठ विकेट गंवाकर 295 रन बनाए थे, हालांकि इस मैच का बारिश की वजह से परिणाम नहीं निकल सका था.

48वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर कुलदीप यादव फील्डर फिंच को कैच दे बैठे. इसी के साथ भारतीय ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया की 32 रन से जीत हो गई. भारत: 281 (ओवर 48.2)

एक ही ओवर में रिचर्डसन ने भारत का नौवां विकेट मोहम्मद शमी के रूप में गिराया. शमी 8 रन बनाकर आउट हो गए. भारत: 281/9 (ओवर 47.6)

रिचर्डसन की गेंद पर रविंद्र जडेजा फील्डर मैक्सवेल को कैच दे बैठे. वह 31 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए. भारत: 273/8 (ओवर 47.1)

नाथन लॉयन की गेंद पर बल्लेबाज विजय शंकर 32 रन की पारी खेलकर पवेलियन वापस लौटे गए. शंकर के बाद कुलदीप यादव क्रीज पर आए. भारत: 251/7 (ओवर 42.6)

रविंद्र जडेजा और विजय शंकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रीज पर खेल रहे हैं. भारत: 227/6 (ओवर 40)

भारत को विपरीत हालत से मजबूत स्थिति में खड़ा करने वाले कप्तान कोहली 95 गेंदों में 123 रन की तूफानी पारी खेलकर जैम्पा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. भारत: 219/6 (ओवर 37.3)

मैक्सवेल की गेंद पर दो रन लेकर विराट कोहली ने अपना 41वां शतक पूरा कर लिया. कोहली अब 101 रन पर खेल रहे हैं. भारत: 191/5 (ओवर 35)

गेंदबाज एडम जैम्पा ने कोहली और जाधव की जोड़ी तोड़ दी. जैम्पा की गेंद पर जाधव (26) एलबीडब्ल्यू हो गए.उनके बाद विजय शंकर आए हैं. भारत: 174/5 (ओवर 30.3)

100 रन बनने से पहले चार विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम की पारी अब कप्तान कोहली और केदार जाधव ने संभाल ली है. दोनों के बीच 82 रन की साझेदारी हो चुकी है. भारत: 168/4 (ओवर 30.3)

स्टोइनिस की गेंद पर एक रन लेकर विराट कोहली ने अपना वनडे में 50वां अर्धशतक पूरा किया. भारत: 108/4 (ओवर 23.1)

21 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर भारत के 100 रन पूरे. भारत: 100/4 (ओवर 21.1)

कोहली और केदार जाधव क्रीज पर हैं. कोहली (45) और जाधव (7) रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत: 99/4 (ओवर 21)

एडम जैम्पा ने एमएस धोनी को क्लीन बोल्ड किया. 42 गेंदों में 26 रन बनाकर धोनी पवेलियन वापस लौटै. भारत: 86/4 (ओवर 19.1)

कोहली और धोनी ने संभाली भारत की पारी. 15 ओवर तक दोनों की साझेदारी में 36 रन बन चुके हैं. भारत: 57/3 (ओवर 15)

भारतीय टीम के बल्लेबाजों एमएस धोनी और विराट कोहली ने दस ओवर तक 40 रन बना लिए हैं. भारत: 40/3 (ओवर 10)

पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी के चलते अंबाती रायडू क्लीन बोल्ड हो गए. रायडू आठ गेंदों में महज 2 रन ही बना सके. भारत: 27/3 (ओवर 6.2)

कमिंस की गेंद पर रोहित शर्मा एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए. 14 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटै शर्मा. भारत: 15/2 (ओवर 4.3)

झाए रिचर्डसन की गेंद पर शिखर धवन महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने ग्लैन मैक्सवेल को कैच थमा दिया. भारत: 11/1 (ओवर 2.6)

कमिंस की गेंद पर भारत की पारी का पहला छक्का बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लगाया. भारत: 11/0 (ओवर 2.6)

रोहित शर्मा ने पैट कमिंस की गेंद पर 4 रन से अपना खाता खोला. भारत: 5/0 (ओवर 2.1)

भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करते उतरे. पैट कमिंस ने पहला ओवर फेंका. भारत: 1/0 (ओवर 1)

ऑस्ट्रेलिया 313/5 (ओवर 50)
आखिर में स्टोइनिस  और कैरी की 50 रन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया टीम के स्कोर पर 313 रन तक पहुंचा दिया. यह रांची के मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. भारत को जीतने के लिए 314 रन का लक्ष्य मिला है. ऑस्ट्रेलिया 313/5 (ओवर 50)

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अब मार्कस स्टोइनिस और एलैक्स कैरी क्रीज पर हैं.  ऑस्ट्रेलिया 272/5 (ओवर 45)

गेंदबाज कुलदीप को एक ही ओवर में पीटर हैंड्सकॉम्ब के रूप में दूसरी सफलता हासिल हुई. हैंड्सकॉम्ब शून्य पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. ऑस्ट्रेलिया 263/5 (ओवर 43.4)

चाइनामैन यादव की गेंद पर शॉन मार्स ने फील्डर विजय शंकर को कैच थमा दिया. ऑस्ट्रेलिया 263/4 (ओवर 43.2)

कुलदीप यादव की गेंद पर शॉन मार्स ने शॉट मारा और रन लेते वक्त ग्लेन मैक्सवेल रन आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया 258/3 (ओवर 41.6)

मैच में मैक्सवेल और शॉन मार्स की जोड़ी क्रीज पर है. ऑस्ट्रेलिया 244/2 (ओवर 40)

गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर उस्मान ख्वाजा फील्डर जसप्रीत बुमराह को कैच दे बैठे. ख्वाजा 104 रन का बड़ा स्कोर अपनी टीम के खाते में जोड़कर पवेलियन वापस लौटे. ऑस्ट्रेलिया 239/2 (ओवर 38.3)

जडेजा की गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने एक रन लेकर अपना शतक पूरा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया 231/1 (ओवर 36.6)

कंगाारू टीम ने 35 ओवर तक 208 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया 208/1 (ओवर 35)

ग्लैन मक्सवैल और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी क्रीज पर. ख्वाजा 94 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया 204/1 (ओवर 34)

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच 93 रन बनाकर आउट हो गए. कुलदीप यादव की गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू करार दिया गया. ऑस्ट्रेलिया 193/1 (ओवर 31.5)

तीस ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का कोई विकेट नहीं गिरा.  कंगारू टीम विशाल स्कोर बनाने की ओर बढ़ रही है. ऑस्ट्रेलिया 186/0 (ओवर 31)

फिंच और ख्वाजा ने रांची के इस मैदान पर अब तक की सबसे बड़ी रिकॉर्ड साझेदारी कर ली है. दोनों 164 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया 164/0 (ओवर 27)

कंगारू टीम के खिलाड़ियों ने बिना किसी नुकसान के 127 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है. फिंच (66) और ख्वाजा (54) रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया 127/0 (ओवर 21)

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना किसी नुकसान के 100 रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही कप्तान एरॉन फिंच का वनडे में 19वां अर्धशतक पूरा हुआ. ऑस्ट्रेलिया 103/0 (ओवर 16.3)

भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत हुई है. कंगारू टीम के खिलाड़ियों ख्वाजा और फिंच ने स्कोर 61 रन कर दिया है. वहीं 11 ओवर तक भारत को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. ऑस्ट्रेलिया 61/0 (ओवर 11)

एरॉन फिंच 11 और उस्मान ख्वाजा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया 34/0 (ओवर 7)

ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत. पांच ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरा. ऑस्ट्रेलिया 20/0 (ओवर 5)

ओपनिंग करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा के लिए मोहम्मद शमी ने पहला ओवर फेंका. ऑस्ट्रेलिया 6/0 (ओवर 1)

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. नाथन कल्टर नाइल के स्थान पर झाए रिचर्डसन टीम में आए हैं.

शुरुआती दो मैच जीतकर भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. भारत इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतर रहा है.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

टॉस के समय प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी डायना इडुल्जी ने महिला दिवस के मौके पर मैच रैफरी को सिक्का प्रस्तुत किया.

भारतीय टीम इस मैच में सेना के सम्मान में सेना जैसी कैप पहन कर उतर रही है. यह बीसीसीआई द्वारा शुरू की गई मुहिम का हिस्सा है जिसके तहत वह हर साल एक मैच में सेना जैसी कैप पहन कर उतरेगी.

ये हैं टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर,  रविंद्र जडेजा

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलैक्स कैरी, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा.

Trending news