WTC फाइनल से पहले भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, फ्री में देख पाएंगे ये LIVE मैच
Advertisement
trendingNow11722235

WTC फाइनल से पहले भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, फ्री में देख पाएंगे ये LIVE मैच

WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (ICC World Test Championship) का फाइनल मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है.

WTC फाइनल से पहले भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, फ्री में देख पाएंगे ये LIVE मैच

WTC 2023 Final Free Live Streaming: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में जून में खेला जाना है. फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये मैच अब भारतीय फैंस को फ्री में देखने को मिलेगी. इसका आधिकारिक ऐलान हो गया है. आइए आपको बताते हैं आप ये मैच फ्री में कैसे देख सकते हैं.

फ्री में देख पाएंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल स्‍टार स्‍पोर्ट्स के साथ-साथ डीडी स्‍पोर्ट्स फ्री टू एयर चैनल पर भी दिखाई जाएगी. डीडी इंडिया ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. आपको बता दें कि डीडी स्पोर्ट्स पर भारत के घरेलू व्हाइट बॉल क्रिकेट के इंटरनेशनल मैचों का प्रसारण होता आ रहा है. अब टेस्ट क्रिकेट भी लाइव दिखाया जाएगा. इसके लिए आपको डीडी स्पोर्ट्स 1.0 (फ्री डिश) और डीडी भारती 1.0 (फ्री डिश) की जरूरत पड़ेगी। जिस पर आप फ्री में मैच का आनंद ले सकते हैं.

भारतीय समयानुसार कब शुरू होगा मैच ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच 7 से लेकर 11 जून 2023 तक खेला जाएगा. इस मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. ये मैच इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.

WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ.

Trending news