IND vs BAN : 2 प्लेयर्स के धमाल के बावजूद 226 रन नहीं बना पाई भारतीय टीम, बांग्लादेश से वनडे मैच टाई
Advertisement
trendingNow11791378

IND vs BAN : 2 प्लेयर्स के धमाल के बावजूद 226 रन नहीं बना पाई भारतीय टीम, बांग्लादेश से वनडे मैच टाई

IND W vs BAN W: भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच खेला गया सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे इंटरनेशनल मैच शनिवार को टाई रहा. इसके कारण 3 मैचों की ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी. दिलचस्प ये रहा कि मैच में एक नहीं बल्कि 2 प्लेयर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया.

IND vs BAN : 2 प्लेयर्स के धमाल के बावजूद 226 रन नहीं बना पाई भारतीय टीम, बांग्लादेश से वनडे मैच टाई

India vs Bangladesh Women 3rd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का तीसरा महिला वनडे मैच शनिवार को टाई रहा. इसके कारण दोनों देशों की महिला टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी 1-1 से बराबरी पर छूटी. बांग्लादेश की ओपनर फरजाना हक ने अपने करियर का पहला शतक जड़ा जबकि भारत के लिए हरलीन देओल ने 108 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 77 रनों की पारी खेली. 

2 प्लेयर्स ने जड़ा अर्धशतक

भारत को बांग्लादेशी महिला टीम ने जीत के लिए 226 रन का टारगेट दिया लेकिन 2 प्लेयर्स के अर्धशतक के बावजूद ये मैच टाई रहा. टीम इंडिया के लिए हरलीन ने 77 और ओपनर स्मृति मंधाना ने 59 रन बनाए. बांग्लादेश की ओपनर फरजाना हक ने अपने करियर का पहला शतक जमाया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 225 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में भारतीय टीम 49.3 ओवर में 225 रन पर आउट हो गई.

फरजाना बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

फरजाना हक ने 160 गेंदों पर 107 रन बनाए जिसमें 7 चौके शामिल रहे. वह बांग्लादेश की तरफ से वनडे में शतक जड़ने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. वह पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुईं. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान शमीमा सुल्ताना (52) के साथ पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की. हरलीन ने 108 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 77 रन बनाए जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने स्मृति मंधाना (59) के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी करके भारत को शुरुआती झटकों से उबारा.

जेमिमा नहीं दिला पाईं जीत

भारतीय प्लेयर जेमिमा रोड्रिग्स 33 रन बनाकर नाबाद रहीं लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने के कारण वह भारत को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाईं. भारत ने आखिरी 6 विकेट महज 34 रन के अंदर गंवाए. बांग्लादेश ने पहला वनडे 40 रन से जीता था जो उसकी इस फॉर्मेट में भारत के खिलाफ पहली जीत थी. भारत ने दूसरे वनडे में 108 रन से बड़ी जीत दर्ज करके शानदार वापसी की थी. (PTI से इनपुट)

Trending news