India vs England 2nd T20: इंग्लैंड टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे है. अब भारत की नजर सीरीज में वापसी करने पर है. टी-20 सीरीज में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और मेहमान इंग्लैंड ने टीम इंडिया (Team India) को 8 विकेट से मात दे दी.
Trending Photos
अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड (India vs England 2nd T20) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टी-20 सीरीज में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और मेहमान इंग्लैंड ने टीम इंडिया (Team India) को 8 विकेट से मात दे दी. टी-20 सीरीज में इंग्लैंड (England) 1-0 से आगे है. अब भारत की नजरें सीरीज में वापसी करने पर हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में कौन से 4 भारतीय खिलाड़ी मैच विनर साबित हो सकते हैं.
पिछले टी-20 मैच में जब भारत के 20 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे, तो श्रेयस अय्यर ने टीम को संभाला था. नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने 67 रनों की पारी खेलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. श्रेयस अय्यर ने 48 गेंदों पर 67 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 8 चौके शामिल रहे. श्रेयस अय्यर अगर दूसरे मैच में भी चल गए तो भारत के लिए मैच जीतना आसान हो जाएगा.
ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पहले टी-20 मैच में ऋषभ पंत का जोफ्रा आर्चर की गेंद पर खेला गया रिवर्स स्कूप शॉट काफी चर्चा में रहा. हालांकि ऋषभ पंत बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 23 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें 1 छक्का और 2 चौके शामिल रहे. ऋषभ पंत का बल्ला अगर दूसरे मैच में चल गया तो वह भारत को मैच जिता सकते हैं.
हार्दिक पंड्या टी-20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शामिल हैं, जो अकेले अपने ही दम पर भारत को मैच जिता सकते हैं. हालांकि पहले टी-20 मैच में हार्दिक पंड्या कुछ खास नहीं कर पाए और 19 रन बनाकर आउट हो गए. गेंदबाजी में भी हार्दिक पंड्या कोई विकेट नहीं ले पाए. 2 ओवर की गेंदबाजी में हार्दिक पंड्या ने 13 रन दिए थे.
केएल राहुल आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर हैं. इस मैच में भी बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में उतारा जा सकता है. केएल राहुल टी-20 क्रिकेट में भारत के सबसे बड़े मैच विनर हैं. पहले मैच में राहुल सिर्फ 1 रन ही बना पाए थे, लेकिन दूसरे मैच में वह वापसी कर भारत को जीत दिलाना चाहेंगे.