IND vs ENG: पारी डिक्लेयर करने से पहले ही वापस चल पड़े यशस्वी-सरफराज, कप्तान रोहित ने दिया गजब का रिएक्शन
Advertisement
trendingNow12117270

IND vs ENG: पारी डिक्लेयर करने से पहले ही वापस चल पड़े यशस्वी-सरफराज, कप्तान रोहित ने दिया गजब का रिएक्शन

IND vs ENG: भारत की दूसरी पारी में 97 ओवर पूरे होने के बाद यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान गलतफहमी की वजह से मैदान से वापस लौटने लगे. इंग्लैंड के खिलाड़ियों को लगा कि रोहित शर्मा ने पारी डिक्लेयर कर दी. बेन डकेट तो ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों तक पहुंच गए थे. तभी रोहित शर्मा अचानक भड़क गए.

IND vs ENG: पारी डिक्लेयर करने से पहले ही वापस चल पड़े यशस्वी-सरफराज, कप्तान रोहित ने दिया गजब का रिएक्शन

Rohit Sharma Declaration Confusion: भारत ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को 434 रनों के बड़े अंतर से जीतते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के दौरान एक हास्यास्पद दृश्य देखने को मिला. भारत की दूसरी पारी में 97 ओवर पूरे होने के बाद यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान गलतफहमी की वजह से मैदान से वापस लौटने लगे. इंग्लैंड के खिलाड़ियों को लगा कि रोहित शर्मा ने पारी डिक्लेयर कर दी. बेन डकेट तो ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों तक पहुंच गए थे. तभी रोहित शर्मा अचानक भड़क गए. रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान को वापस बल्लेबाजी करने के लिए इशारा किया.

वापस चल पड़े यशस्वी-सरफराज

दरअसल, यशस्वी जायसवाल को लगा कि रोहित शर्मा पारी डिक्लेयर करने के लिए उनके दोहरे शतक का इंतजार कर रहे थे. यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के बाद ड्रिंग्स ब्रेक लिया गया. यशस्वी जायसवाल इसके बाद सरफराज खान के साथ वापस लौटने लगे, लेकिन रोहित शर्मा ने तब कोई भी सिग्नल नहीं दिया था.  यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान के साथ इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भी कनफ्यूजन हो गया. खुद रोहित शर्मा भी खिलाड़ियों को वापस लौटता देख हैरान रह गए थे. रोहित ने इसके बाद तुरंत ड्रेसिंग रूम से ही यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान को वापस मैदान पर लौटने को कहा. इंग्लैंड के खिलाड़ी भी ये नजारा देखकर दंग रह गए.

कप्तान रोहित ने दिया गजब का रिएक्शन

कप्तान रोहित शर्मा चाहते थे कि टीम इंडिया ड्रिंक्स ब्रेक के बाद एक ओवर एक्स्ट्रा खेले व कुछ और रन तेजी से जोड़े. ड्रिंक्स ब्रेक के बाद भारतीय टीम ने एक ओवर एक्स्ट्रा खेला और उसमें 18 रन लूट लिए. भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित की. पहली पारी में 126 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत में इस तरह से इंग्लैंड के सामने 557 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा. भारत की तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 214, शुभमन गिल ने 91 और सरफराज खान ने नाबाद 68 रन बनाए. 557 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 122 रन पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 41 रन देकर पांच विकेट लिए. कुलदीप यादव ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिए.

Trending news