IND vs ENG: टीम इंडिया के कप्तान और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच हमेशा टकराव रहा है. लेकिन ओवल टेस्ट में कुछ और ही देखने को मिला है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भिड़ रही है. 3 मैचों के खत्म होने के बाद ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अबतक देखा गया है कि इस पूरी ही सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर खूब गर्मा-गर्मी हुई है. भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी कई बार इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से भिड़ते हुए देखे गए हैं. लेकिन ओवल पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट में कुछ और ही नजारा देखने को मिला है.
ओवल पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान कुछ ऐसे नजारे देखने को मिले हैं जिससे ये बात साफ होती है कि एंडरसन और कोहली के बीच अब दोस्ती हो गई है. दरअसल मैच के दौरान जेम्स एंडरसन की गेंद पर विराट कोहली आउट होते-होते बचे थे. जिसके बाद एंडरसन कोहली की तरफ देखने लगे. इसके बाद विराट खुद एंडरसन के पास गए और हंसकर उनसे कुछ बात कही. इसी बीच एंडरसन को भी हंसकर कोहली से कुछ कहते हुए देखा गया. इसके बाद जैसे ही पहला सेशन खत्म हुआ तभी दोनों खिलाड़ी मस्ती करते हुए वापस लौट रहे थे.
Is this cricket or I m watching drama series. Never mind happy to see both of them together.
Two Goat @imVkohli #JamesAnderson#ENGvIND#IndvsEng pic.twitter.com/GSXs4Sib1S
— Nazma (@nazmabeg77) September 2, 2021
"aajkal time ka koi bharosa nahi bhai, #SiddharthShukla ki news suni? Digit insurance le le, mera naam lena discount dilwa dunga"#INDvENG #IndvsEng #INDvsENG_2021 pic.twitter.com/2UcRAsdCAB
— OM RAJPUROHIT (@omrajguru) September 2, 2021
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर जब दूसरा टेस्ट मैच खेला गया तो जेम्स एंडरसन औक विराट कोहली के बीच एक भिड़ंत देखने को मिली थी. दरअसल एंडरसन अपनी एक गेंद फेंकने के बाद पिच पर ही चलने लगे थे, जो बात कोहली को ठीक नहीं लगी और उन्होंने एंडरसन से गुस्से में कहा था कि ये तुम्हारा घर नहीं है. इसके बाद अगले टेस्ट में भी जब एंडरसन ने कोहली का विकेट झटका तो उन्होंने भी गुस्से से भरा एक रिएक्शन दिया.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज इस वक्त 1-1 से बराबरी पर है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्ऱ़ॉ रहा. जिसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को धूल चटाई. हालांकि तीसरे ही टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए मैच एकतरफा अंदाज में जीता और सीरीज 1-1 से बराबरी पर हो गई. अब दोनों ही टीम चौथे टेस्ट में बढ़त लेने की कोशिश करेंगी.