Trending Photos
लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट (IND vs ENG 4th Test) का दूसरा दिन काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा. जहां उमेश यादव ने इंग्लिश बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया. वहीं इसके बाद लेकिन ओली पोप (Ollie Pope) ने टीम इंडिया का पूरा गेम बिगाड़ दिया.
दूसरी पारी में भारत- 43/0
इंग्लैंड (England) के पहली पारी के 290 रन के जवाब में टीम इंडिया (Team India) ने चौथे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स के ऐलान तक बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए. भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 20 और केएल राहुल (KL Rahul) 22 रन बनाकर नॉट आउट हैं.
That's Stumps on Day 2 of the fourth Test at The Oval! #TeamIndia move to 43/0. @klrahul11 2⃣2⃣*@ImRo45 2⃣0⃣*
We will see you tomorrow for Day 3⃣ action. #ENGvIND
Scorecard https://t.co/OOZebP60Bk pic.twitter.com/FyGHxd2SNW
— BCCI (@BCCI) September 3, 2021
ओली पोप ने बढ़ाई भारत की टेंशन
इंग्लैंड (England) की तरफ से ओली पोप (Ollie Pope) ने 159 गेंदों में 81 रन की बेहद अहम पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए. हलांकि वो शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने भारत की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
A fine half-century from @OPope32, his sixth in Test cricket #WTC23 | #ENGvIND | https://t.co/zRhnFj1Srx pic.twitter.com/xLagNIGZit
— ICC (@ICC) September 3, 2021
इंग्लैंड को 99 रन की बढ़त
इंग्लैंड (England) की पहली पारी 290 रन पर सिमट गई, इसके बावजूद मेजबानों ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ 99 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली. भारत के पास लीड लेने का मौका था जो उसने गंवा दिया. भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड पर लगाम लगाने में नाकाम रहे.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड्स, इतिहास में दर्ज हुआ नाम
उमेश यादव ने ढाया कहर
उमेश यादव (Umesh Yadav) ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए, उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को 2-2 विकेट मिले, वहीं मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.
प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जोए रुट (कप्तान), ओली पोप, मोइन अली (उपकप्तान), जॉनी बेयरस्टो, क्रैग ओवरटोन, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स.