पहले टेस्ट में भारत के हाथ से फिसली जीत, लेकिन टीम इंडिया पर इंजमाम उल हक के इस कमेंट ने जीता दिल
Advertisement

पहले टेस्ट में भारत के हाथ से फिसली जीत, लेकिन टीम इंडिया पर इंजमाम उल हक के इस कमेंट ने जीता दिल

मैच ड्रॉ होने पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का गुस्सा भी फूटा, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के टीम इंडिया पर किए गए कमेंट ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया.

India vs England Test Series

नॉटिंघम: टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को बारिश के कारण नहीं जीत पाई. भारत को नॉटिंघम टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन जीत के लिए 157 रन और बनाने थे, जबकि उसके 9 विकेट बाकी थे, लेकिन लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच ड्रॉ हो गया. लगातार बारिश के कारण भारत से इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत का मौका छिन गया.

  1. इंजमाम ने टीम इंडिया पर किया कमेंट
  2. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया
  3. भारतीय तेज गेंदबाजी का ऐसा लाइन-अप कभी नहीं देखा

इंजमाम ने टीम इंडिया पर किया कमेंट

पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच ड्रॉ हो गया. मैच ड्रॉ होने पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का गुस्सा भी फूटा, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के टीम इंडिया पर किए गए कमेंट ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया. 

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, 'पहले दिन अपनी तेज गेंदबाजी से टीम इंडिया ने सीरीज के लिए लय तय कर ली है. टीम इंडिया ने तुरंत इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया. उपमहाद्वीप के गेंदबाजों को अक्सर पहले टेस्ट में मुश्किल होती है, क्योंकि इंग्लैंड में गेंदबाजी के हालात बिल्कुल अलग होते हैं. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी का मनोबल गिराया.'

भारतीय तेज गेंदबाजी का ऐसा लाइन-अप कभी नहीं देखा

पहले टेस्ट मैच में भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज सभी का प्रदर्शन जबर्दस्त रहा. जसप्रीत बुमराह ने मैच में 9 विकेट अपने नाम किए, तो वहीं मोहम्मद शमी और सिराज भी बेहतरीन लय में नजर आए. इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, 'जसप्रीत बुमराह ने अंग्रेज बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे अन्य तेज गेंदबाजों का भी प्रदर्शन शानदार रहा. मैंने ऐसा भारतीय तेज गेंदबाजी लाइन-अप कभी नहीं देखा.'

भारत के पास आक्रामक तेज गेंदबाज

इंजमाम उल हक ने कहा, 'टीम इंडिया ने अतीत में भी बहुत अच्छे तेज गेंदबाज पैदा किए हैं, लेकिन मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजों के पास वास्तविक तेज गेंदबाजों जैसी आक्रामकता है. जब आपके पास आक्रामक तेज गेंदबाज हों तो इस तरह का प्रदर्शन आना तय है.'

Trending news