IND vs ENG: कार एक्सीडेंट में मां की हो गई थी मौत, अब बेटा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गदर मचाने के लिए तैयार
Advertisement
trendingNow12057948

IND vs ENG: कार एक्सीडेंट में मां की हो गई थी मौत, अब बेटा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गदर मचाने के लिए तैयार

Gus Atkinson​: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हैदराबाद में 25 जनवरी से होने जा रहा है. दोनों देशों के बीच ये टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से 11 मार्च तक खेली जाएगी. भारत के पांच मैचों के अहम टेस्ट दौरे से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन का मानना ​​है कि मौजूदा टीम जिस स्टाइल से टेस्ट क्रिकेट में खेलती है वह उनके खेल के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. 

IND vs ENG: कार एक्सीडेंट में मां की हो गई थी मौत, अब बेटा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गदर मचाने के लिए तैयार

England tour of India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हैदराबाद में 25 जनवरी से होने जा रहा है. दोनों देशों के बीच ये टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से 11 मार्च तक खेली जाएगी. भारत के पांच मैचों के अहम टेस्ट दौरे से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन का मानना ​​है कि मौजूदा टीम जिस स्टाइल से टेस्ट क्रिकेट में खेलती है वह उनके खेल के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. गस एटकिंसन ने इंग्लैंड के लिए सफेद गेंद से 12 मैच खेले हैं, लेकिन टेस्ट स्तर पर उन्हें कोई मौका नहीं मिला है. 

कार एक्सीडेंट में मां की हो गई थी मौत

बता दें कि गस एटकिंसन की मां कैरोलिन की साल 2020 में एक कार एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी. अब गस एटकिंसन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गदर मचाने के लिए तैयार हैं. गस एटकिंसन ने पिछली गर्मियों में पांच काउंटी चैंपियनशिप मैचों में 20.20 की औसत से 20 विकेट लिए थे, क्योंकि सरे ने लगातार खिताब जीते थे. गस एटकिंसन को इंग्लैंड ने जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड के साथ 25 जनवरी को हैदराबाद में शुरू होने वाले भारत दौरे पर शामिल किया है. गस एटकिंसन ने कहा, 'यह सचमुच बहुत अच्छा रहा. अब मैं बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्कुलम के नेतृत्व में खेलने के लिए उत्सुक हूं. टेस्ट टीम जिस तरह से खेल रही है वह मेरे खेल के अनुकूल है. आगे जो होने वाला है उसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. भारत और एशेज दो दौरे हैं जिन पर आप सबसे अधिक जाना चाहते हैं और अगले कुछ हफ्तों में जीतना अविश्वसनीय होगा.'

गस एटकिंसन टेस्ट सीरीज में गदर मचाने के लिए तैयार

इंग्लैंड के प्री-टूर कैंप के लिए अबू धाबी जाने से पहले गस एटकिंसन ने डेली मेल से कहा, 'हो सकता है कि जब मैं नियमित क्रिकेट नहीं खेल रहा था तो यह आत्मविश्वास की बात थी लेकिन मुझे लगता है कि मेरी गति स्वाभाविक रूप से आती है. मैं निश्चित रूप से अपना सब कुछ दे रहा हूं और ऐसा महसूस कर रहा हूं कि मेरे रन अप के आखिरी कुछ चरणों से मुझे काफी गति मिल रही है. फिर मेरे पास एक चाबुकदार भुजा है. मुझे ऐसा महसूस नहीं हो रहा है कि मैं अब अपने शरीर पर बहुत अधिक बल लगा रहा हूं.'

इंग्लैंड के लिए सभी फॉर्मेट्स में खेलने का दम

गस एटकिंसन ने इस बात का जिक्र किया कि कैसे उनके मौजूदा काउंटी क्लब सरे ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनमें इंग्लैंड के लिए सभी प्रारूपों में खेलने की क्षमता है. गस एटकिंसन ने कहा, 'सरे मेरे लिए बहुत अच्छे रहे हैं. उन्होंने मुझमें वह देखा जो मैंने शुरू में नहीं देखा था. एलेक स्टीवर्ट का कहना है कि उन्हें याद है कि मेरे साइन करने से पहले उन्होंने पहली बार मुझे गेंदबाजी करते हुए देखा था और मुझे लगा था कि मेरे पास कुछ है और मैं विकेट से वास्तविक गति प्राप्त कर सकता हूं.'

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 45 विकेट चटकाए 

गस एटकिंसन ने कहा, 'क्लब के लोग मुझसे कहते थे कि वे चाहते थे कि मैं आगे बढ़ूं, सभी प्रारूपों में खेलूं और इंग्लैंड द्वारा चुना जाऊं. मैं कहूंगा, 'हां, जाहिर तौर पर मैं ऐसा चाहता हूं, यह मेरा सपना है. शायद यह एक दिन होगा,' लेकिन यह सब अभी होना कुछ ऐसा नहीं है जिसकी मैंने 12 महीने पहले उम्मीद की होगी.' फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एटकिंसन ने 14 मैचों में 26.64 की औसत से 45 विकेट लिए हैं. एटकिंसन ने यह भी याद किया कि कैसे उनकी मां कैरोलिन, जिनकी 2020 में एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसमें उनके काउंटी क्लब सरे तक पहुंचना भी शामिल था. 

Trending news