India vs England: टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव की कातिलाना गेंदबाजी देखने को मिली है. जसप्रीत बुमराह ने बेहद खौफनाक गेंदबाजी की.
Trending Photos
डरहम: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से ब्रिटेन की धरती पर होने जा रहा है. पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा. भारत के गेंदबाज इस बड़ी टेस्ट सीरीज से पहले जमकर कहर मचा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया और काउंटी 11 के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला जा रहा है.
सिराज और उमेश की खौफनाक गेंदबाजी
इस प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव की कातिलाना गेंदबाजी देखने को मिली है. इंग्लैंड की काउंटी 11 के खिलाफ उमेश यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके हैं. मोहम्मद सिराज ने भी कहर मचाते हुए दो विकेट चटका दिए. जसप्रीत बुमराह ने भले ही एक विकेट लिया, लेकिन उनकी गेंदबाजी बेहद खौफनाक लगी.
जमकर देखा जा रहा ये Video
टीम इंडिया के गेंदबाजों की खौफनाक बॉलिंग का वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें तेज गेंदबाज उमेश यादव इंग्लिश बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को जगह मिलनी तय मानी जा रही है. उमेश यादव को शायद अपनी बारी का और इंतजार करना पड़ सकता है.
— BCCI (@BCCI) July 21, 2021
लोकेश राहुल ने ठोका शतक
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया और काउंटी 11 टीम के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला जा रहा है. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 311 रनों पर ऑलआउट हुई, जिसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कहर मचाते हुए काउंटी 11 टीम के 220 रनों पर 9 विकेट गिरा दिए हैं. इससे पहले लोकेश राहुल की 101 रन की पारी और रविंद्र जडेजा (75) के साथ पांचवें विकेट के लिए उनकी 127 रनों की साझेदारी के दम पर भारत ने 311 रन बोर्ड पर लगाए थे.
उमेश और सिराज ने बढ़ाया कोहली का सिरदर्द
उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए इन दोनों गेंदबाजों को नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा. हालांकि प्लेइंग इलेवन में ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी को मौका मिलने की संभावना है, लेकिन उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली का सिरदर्द बड़ा दिया है.
VIDEO