Wasim Jaffer: भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा है कि ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ओपनिंग करनी चाहिए. पंत ने टीम इंडिया के लिए ज्यादातर मैचों में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की है.
Trending Photos
India vs New Zealand T20 Series: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी विस्फोटक बैटिंग करते हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए ज्यादातर मिडिल ऑर्डर में ही बल्लेबाजी की है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ये बयान देकर सभी को चौंका दिया है कि पंत को ओपनिंग करनी चाहिए. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
वसीम जाफर ने दिया ये बयान
भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा, 'अगर ऋषभ पंत बल्लेबाजी की शुरुआत करते हैं, तो वह भारत को कई बार अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं. पंत के लिए बल्लेबाजी के लिए सबसे अच्छी जगह टॉप ऑर्डर ही है.' पंत टीम से अंदर-बाहर होते रहे क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टी20 विश्व कप में दिनेश कार्तिक भारत की पहली पसंद थे.
इस वजह से करनी चाहिए ओपनिंग
वसीम जाफर ने आगे बोलते हुए कहा, 'जब फील्डर ऊपर होते हैं और पंत पारी की शुरुआत में करते हैं, तो वह एक खतरनाक खिलाड़ी बन जाता है, जैसे वह टेस्ट और वनडे में बल्लेबाजी करता है. एक बार जब वह 20-30 की शुरुआत कर देता है तो वह खतरनाक होता है. मुझे नहीं लगता कि बाहर के फील्डर उसके लिए मायने नहीं रखते.'
नंबर पर आती है ये मुश्किल
वसीम जाफर ने कहा, 'जब ऋषभ पंत नंबर 5 पर आता है तो उस पर दबाव होता है और उसके लिए छक्के लगाना मुश्किल होता है. पंत उस तरह के खिलाड़ी हैं, जिन्हें आप ऊपर भेजकर, भारत को तेज शुरुआत देना चाहते हैं.'
विस्फोटक बैटिंग में माहिर
ऋषभ पंत हमेशा से ही अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 64 T20 मैचों में 970 रन बनाए हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर