टीम इंडिया पर टी-20 वर्ल्ड से बाहर होने का खतरा! न्यूजीलैंड से इस बात का खौफ
Advertisement
trendingNow11018580

टीम इंडिया पर टी-20 वर्ल्ड से बाहर होने का खतरा! न्यूजीलैंड से इस बात का खौफ

आईसीसी टूर्नामेंट्स (ICC Tournaments) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का रिकॉर्ड काफी बुरा रहा है. इसी बात का रिकॉर्ड 'विराट सेना' को सता रहा है.

विराट कोहली और केन विलियमसन (फोटो-Instagram)

नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में अब से चंद घंटों के बाद भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच अहम मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाएगा. सेमीफाइनल में पहुंचने के ये मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है नहीं आगे की राह मुश्किल हो जाएगी.

  1. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021
  2. भारत को न्यूजीलैंड टीम से खौफ!
  3. भारत के लिए आज का मैच अहम

'विराट सेना' को इस बात का खौफ

टीम इंडिया (Team India) को अपने पिछले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी. ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना रविवार के मैच में पूरी तैयारी के साथ उतरेगी, लेकिन भारत को सबसे ज्यादा खौफ कीवी टीम के खिलाफ उनके रिकॉर्ड से है.
 

 

 

fallback

 

ICC टूर्नामेंट्स भारत vs न्यूजीलैंड

टीम इंडिया (Team India) का आईसीसी टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ काफी बुरा रहा है. दोनों टीमें आईसीसी इवेंट में अब तक कुल 13 बार आमने सामने आ चुकी हैं. भारत को इसमें से सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली, जबकि न्यूजीलैंड ने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की. एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ.

कीवी टीम के खिलाफ हार का डर क्यों?

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 1987 वर्ल्ड कप में 2 बार हराया था. इसके बाद 2003 वर्ल्ड कप में 7 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके बाद भारत अब तक कीवी टीम के खिलाफ एक अदद जीत के लिए तरस रहा है. अगर यही हाल रविवार को रहा तो टीम इंडिया पर मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा पैदा हो जाएगा. आइए नजर डालते हैं सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच के अब तक के नतीजों पर.
 

fallback

वनडे वर्ल्ड कप में भारत vs न्यूजीलैंड

1975- न्यूजीलैंड 4 विकेट से जीता (ग्रुप स्टेज)
1979- न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता  (ग्रुप स्टेज)
1987- भारत 9 विकेट से जीता  (ग्रुप स्टेज)
1987- भारत 16 रन से जीता  (ग्रुप स्टेज)
1992- भारत 16 रन से जीता  (ग्रुप स्टेज)
1996- दोनों टीम के बीच मैच नहीं हुए
1999- न्यूजीलैंड 5 विकेट से जीता  (ग्रुप स्टेज)
2003- भारत 7 विकेट से जीता  (ग्रुप स्टेज)
2007- दोनों टीम के बीच मैच नहीं हुए
2011- दोनों टीम के बीच मैच नहीं हुए
2019- बारिश की वजह से ग्रुप मैच रद्द
2019- न्यूजीलैंड 18 रन से जीता  (सेमीफाइल)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत vs न्यूजीलैंड

2000- न्यूजीलैंड 4 विकेट से जीता (सेमीफाइनल)

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत vs न्यूजीलैंड

2007- न्यूजीलैंड 10 रन से जीता (ग्रुप स्टेज)
2016- न्यूजीलैंड 47 रन से जीता (सुपर-10)

ICC WTC Final में भारत vs न्यूजीलैंड

2021- न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता

Trending news