India vs Pakistan Rohit Sharma: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने दो ऐसे शानदार फैसले लिए, जिनकी वजह से टीम इंडिया को जीत हासिल हुई.
Trending Photos
India vs Pakistan Rohit Sharma: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा से ही रोमांच से भरपूर होता है. ऐसा ही एशिया कप में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में देखने को मिला. टीम इंडिया ने मैच पर शुरुआत से ही अपनी पकड़ बनाए रखी, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) के लिए गेंदबाजों ने वापसी कराई. मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2 शानदार फैसले लिए, जिनकी वजह से टीम इंडिया को जीत मिल पाई. ये 2 फैसले ही भारतीय टीम की जीत में नींव बने.
इस खिलाड़ी को ऊपर बल्लेबाजी करने भेजा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए सूर्यकुमार यादव को नहीं भेजा. बल्कि उनकी जगह रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को उतार दिया. उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. जडेजा ने मैदान पर आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में रन बरसाने शुरू कर दिए. जडेजा उस समय बल्लेबाजी करने आए. जब केएल राहुल (KL Rahul) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जल्दी आउट हो गए. रवींद्र जडेजा के मैदान पर आने से लेफ्ट और राइट बल्लेबाज क्रीज पर हो गए, जिससे पाकिस्तानी गेंदबाजों को बॉलिंग करने में परेशानी हुई.
Hardik Pandya के साथ निभाई साझेदारी
रवींद्र जडेजा ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ मिलकर बहुत ही महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. दोनों प्लेयर्स ने मिलकर 29 गेंद पर 52 रन बनाए. जिसने भारत की जीत पक्की कर दी. इन दोनों की धमाकेदार बल्लेबाजी ने मैच भारत के पक्ष में कर दिया. इन दोनों ही खिलाड़ियों की बल्लेबाजी का पाकिस्तान टीम के पास कोई जवाब नहीं था.
तेज गेंदबाजों से करवाए ज्यादा ओवर
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गेंदबाजों का बहुत ही अच्छे तरीके से उपयोग किया. उन्होंने उन्होंने पावरप्ले में भुवनेश्वर कुमार से सिर्फ दो ओवर करवाए. बाकि के दो ओवर उन्होंने डेथ ओवर्स में करवाए. भुवी ने इस ओवर्स में कमाल कर दिया और मैच में चार विकेट हासिल किए. कप्तान रोहित शर्मा जानते थे कि आवेश खान मैच में महंगे साबित हो रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने आवेश खान (Avesh Khan) को सिर्फ दो ओवर ही करने दिए. आवेश खान ने मैच में 2 ओवर करते हुए 19 रन लुटाए और 1 विकेट हासिल किया.
हार्दिक-अर्शदीप ने दिखाया दम
मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने तूफानी गेंदबाजी की. हार्दिक पांड्या ने शॉर्ट गेंद फेंककर पाकिस्तानी बल्लेबाज को खूब परेशान किया. हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी का तोड़ पाकिस्तानी (Pakistani) बल्लेबाज ढूंढ ही नहीं पाए और आउट हो गए. हार्दिक पांड्या ने मैच में 3 विकेट हासिल किए. वहीं, अर्शदीप सिंह के खाते में 2 विकेट गए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर