1 या 2 नहीं...चैंपियंस ट्रॉफी में 3 बार होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला! ये रहा धमाकेदार प्लान
Advertisement
trendingNow12366538

1 या 2 नहीं...चैंपियंस ट्रॉफी में 3 बार होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला! ये रहा धमाकेदार प्लान

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होना है. इसे लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. भारतीय टीम पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं है. केंद्र सरकार की अनुमति के बाद ही बीसीसीआई इसे लेकर कोई फैसला करेगा.

1 या 2 नहीं...चैंपियंस ट्रॉफी में 3 बार होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला! ये रहा धमाकेदार प्लान

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होना है. इसे लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. भारतीय टीम पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं है. केंद्र सरकार की अनुमति के बाद ही बीसीसीआई इसे लेकर कोई फैसला करेगा. अगर रोहित शर्मा की टीम वहां जाती है तो सारे मैच लाहौर में खेलने होंगे. पाकिस्तान या आईसीसी ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल शेड्यूल जारी नहीं किया है.

पाकिस्तान को मिलेंगे 70 मिलियन डॉलर

हाल ही में खबरें आई हैं कि बीसीसीआई टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है. इसके बाद पाकिस्तान को पिछले साल एशिया कप के लिए इस्तेमाल किए गए हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया गया है. इस प्रस्तावित मॉडल में कुछ मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि भारत के सभी मैच तटस्थ स्थानों पर होंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि आईसीसी ने अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने के लिए लगभग 70 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बजट मंजूर किया है.

ये भी पढ़ें: IPL में होगा बड़ा बदलाव! एक्शन में SRH की मालकिन काव्या मारन, BCCI से कर दी बड़ी मांग

जय शाह की कमेटी ने दी मंजूरी

आईसीसी की फाइनेंशियल और कमर्शियल कमेटी का नेतृत्व बीसीसीआई सचिव जय शाह कर रहे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी वित्त विभाग द्वारा संयुक्त रूप से तैयार और प्रस्तुत किए गए बजट को मंजूरी दी. एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ''अनुमानित बजट लगभग 70 मिलियन अमेरिकी डॉलर है और केवल 4.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर अतिरिक्त खर्च के रूप में आवंटित किए गए हैं.''

ये भी पढ़ें: रोहित के बाद ये खिलाड़ी बनेगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान! टीम इंडिया को बना सकता है दुनिया में बेस्ट

पीसीबी ने भारत को लेकर साधी चुप्पी

पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के रुख पर अटकलें लगने के बाद से चुप्पी साधे हुए है. वास्तव में पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अपने कार्यालय और सहयोगियों को भारत के फैसले से संबंधित कोई भी बयान जारी नहीं करने की सलाह दी है. पीसीबी के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, ''यही कारण है कि हाल के दिनों में नकवी या बोर्ड के किसी अन्य अधिकारी की ओर से भारत की टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने पर क्या होगा, इस पर कोई टिप्पणी या बयान नहीं आया है.''

ये भी पढ़ें: Prithvi Shaw : 379 रन... जब पृथ्वी शॉ ने गेंदबाजों को धुन डाला था, खेली करियर की सबसे यादगार पारी, चौके इतने कि...

...तो तीन बार होगा भारत-पाकिस्तान मैच?

यह भी बताया गया है कि भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में एक ग्रुप में एक साथ होंगे. दोनों टीमों के सुपर फोर चरण में भी भिड़ने की संभावना है. ऐसे में ग्रुप राउंड के बाद सुपर फोर में दोनों के बीच मुकाबला होगा. अगर सबकुछ समीकरण के अनुसार हुआ तो फाइनल मैच भी दोनों टीमों के बीच ही होगा. अगर ऐसा होता है तो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 3 बार होगा. यह फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा होगा.

Trending news