IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो तो दर्शकों का रोमांच चरम पर होता है. ये दोनों टीमें फिलहाल श्रीलंका के कोलंबो में हैं जहां एशिया कप (Asia Cup-2023) के सुपर-4 राउंड का मुकाबला जारी है. ये मैच बारिश के कारण रिजर्व-डे तक खिंच गया. अब मैच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
Trending Photos
India vs Pakistan, Colombo Weather Update : धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका में है. भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup-2023) के सुपर-4 राउंड का मैच बारिश के कारण रिजर्व-डे तक खिंच गया. ये मैच आज 11 सितंबर यानी रिजर्व-डे को पूरा होना है लेकिन मौसम को लेकर स्थिति अच्छी नहीं है.
रिजर्व-डे तक खिंचा मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो तो दर्शकों का रोमांच चरम पर होता है. ये दोनों टीमें फिलहाल श्रीलंका के कोलंबो में आमने-सामने हैं जहां एशिया कप (Asia Cup-2023) के सुपर-4 राउंड का मुकाबला जारी है. बारिश के कारण भारत-पाक मैच रिजर्व-डे तक खिंच गया. अब मौसम को लेकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपडेट दिए हैं. हालांकि क्रिकेट फैंस के लिए कुछ अच्छी खबर तो नहीं है.
वसीम अकरम ने भी दिया अपडेट
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने इसमें कहा, 'कोलंबो में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है लेकिन आप आसमान में बादल छाए हुए हैं. अभी तो ठीक लग रहा है लेकिन बादल ना रहें तो कुछ उम्मीद हो सकती है.'
Another weather update only for you guys . #PakvsIndia #AsiaCup23 #colomboweather #crazyweather pic.twitter.com/alXk0YF2ht
— Wasim Akram (@wasimakramlive) September 11, 2023
मौसम अभी साफ
Morning from Colombo lads, it's a bright sunny day here with a few clouds. The update for you is that it hasn't rained here since morning but there is rain forecast during India vs Pakistan match later. Fingers crossed, follow me & stay tuned for more! #colomboweather #INDvsPAK pic.twitter.com/02EKvd3Giz
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) September 11, 2023
Colombo Weather
#colomboweather #pakvsind2023 pic.twitter.com/DDVkrnzier
— Aleeza Asghar (@aleezaasghar322) September 11, 2023
जहां रुका, वहीं से शुरू होगा मैच
रिजर्व-डे पर इस मुकाबले की शुरुआत वहीं से होगी, जहां इसे 10 सितंबर यानी रविवार को बारिश की वजह से रोका गया था. इस मैच में बाबर आजम ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम अब इसी स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी. खेल रुकने के वक्त विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर क्रीज पर थे. विराट और राहुल ही फिर से बल्लेबाजी को उतरेंगे.
Great news! The sun's finally out in Colombo, and the rain's taken a break. Though it's overcast, we're ready for the big showdown! #INDvPAK #colomboweather #BHAvsPAK #Colombo #ShadabKhan #AsiaCup2023 pic.twitter.com/7ukhYkU3XL
— Sadaqat Ali Raja (@SadaqatAliRaja3) September 11, 2023
17 सितंबर को फिर होगा भारत पाक मैच
बारिश अगर होती है और सुपर-4 राउंड का मैच भी बेनतीजा रहा तो भारत और पाकिस्तान के बीच 17 सितंबर को फाइनल में भिड़ंत हो सकती है. टीम इंडिया को इसके बाद 12 सितंबर को श्रीलंका और फिर 15 सितंबर को बांग्लादेश से भिड़ना है. वहीं, पाकिस्तान की अगली भिड़ंत 14 सितंबर को श्रीलंका से होनी है. अगर भारत और पाकिस्तान अपने-अपने मैच जीत लेते हैं, जिसकी संभावना ज्यादा तो दोनों सुपर-4 में टॉप पर रहेंगे. ऐसे में फाइनल यानी 17 सितंबर को भारत और पाकिस्तान ही आमने-सामने होंगे.