T20 वर्ल्ड कप खेल रहे इस PAK क्रिकेटर की वाइफ हैं Kohli की फैन, खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर
Advertisement
trendingNow11014517

T20 वर्ल्ड कप खेल रहे इस PAK क्रिकेटर की वाइफ हैं Kohli की फैन, खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर

भारतीय लड़की को दिल देने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटरों की फेहरिस्त में हसन अली भी शामिल हैं. शोएब मलिक की तरह हसन अली भी भारत के दामाद हैं. हसन अली से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने साल 2010 में भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से शादी की थी. 

Hasan Ali With Wife Shamia Arzoo

नई दिल्ली: ICC टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत पर यह पहली जीत दर्ज की है. बता दें कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में 29 साल में पहली बार भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली है. पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे तेज गेंदबाज हसन अली क्रिकेट फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. उससे भी बड़ी बात ये है कि वह भारत के दामाद हैं.

  1. हसन अली ने भारतीय लड़की को दिया दिल 
  2. हसन अली ने हरियाणा की लड़की से की शादी
  3. शामिया आरजू को पसंद हैं कोहली

इन क्रिकेटर्स ने रिश्तों की बेड़ियां तोड़ अपनी ही कजिन बहन से रचाई शादी, एक कपल के हैं 5 बच्चे

fallback

हसन अली ने भारतीय लड़की को दिया दिल 

भारतीय लड़की को दिल देने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटरों की फेहरिस्त में हसन अली भी शामिल हैं. शोएब मलिक की तरह हसन अली भी भारत के दामाद हैं. हसन अली से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने साल 2010 में भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से शादी की थी.

fallback

हरियाणा की लड़की से की शादी

इसके अलावा अपने जमाने के बेहतरीन क्रिकेटर मोहसिन खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय से शादी की थी, हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया. हसन अली ने 20 अगस्त 2019 को हरियाणा के नूंह जिले की रहने वाली शामिया आरजू से निकाह किया था. 

fallback

दुबई में हुआ था निकाह

हसन अली और भारतीय एयरोनॉटिकल इंजीनियर शामिया आरजू का निकाह दुबई में हुआ था, जिसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे. हसन अली के मुताबिक शामिया आरजू से उनकी पहली मुलाकात एक डिनर के दौरान हुई थी. कुछ समय मिलने जुलने के बाद हसन अली ने शामिया को प्रपोज किया.

fallback

पलवल जिले की रहने वाली हैं शामिया आरजू

हसन अली की पत्नी शामिया आरजू मूल रूप से हरियाणा के पलवल जिले की रहने वाली हैं. शामिया आरजू ने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की है. शामिया आरजू का परिवार दुबई में रहता है जबकि उनके परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली में रहते हैं.

fallback शामिया आरजू को पसंद हैं कोहली 

हसन अली की पत्नी शामिया आरजू ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि विराट कोहली उनके पसंदीदा बल्लेबाज हैं.  हसन अली ने पाकिस्तान के लिए अब तक 13 टेस्ट, 54 वनडे और 36 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 2017 में पाकिस्तान की चैम्पियंस ट्रॉफी जीत में हसन अली ने शानदार प्रदर्शन किया था. 

fallback

कैसे जुड़ा दोनों का रिश्ता? 

नूंह जिले के चंदैनी गांव की रहने वाली शामिया आरजू के पिता लियाकत अली बीडीपीओ के पद से रिटायर हैं. लियाकत के दादा और पाकिस्तान के पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल सगे भाई थे.

fallback

भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद तुफैल पाकिस्तान चले गए थे जबकि उनके दादा हिंदुस्तान में ही रह गए थे. पूर्व सांसद तुफैल का परिवार पाकिस्तान के कसूर जिला के कच्ची कोठी नईयाकी में रहता है. उनके जरिए ही हसन से शामिया का रिश्ता तय हुआ है.

VIDEO

Trending news