IND vs PAK: टीम इंडिया की जीत के जश्न में डूबा पूरा देश, ट्विटर पर विराट-हार्दिक के कमाल को सलाम कर रही दुनिया
Advertisement
trendingNow11408222

IND vs PAK: टीम इंडिया की जीत के जश्न में डूबा पूरा देश, ट्विटर पर विराट-हार्दिक के कमाल को सलाम कर रही दुनिया

Virat Kohli: भारत ने विराट कोहली (82 नाबाद) और हार्दिक पांड्या (40) की 78 गेंदों में 113 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 ग्रुप मैच में पाकिस्तान को आखिरी गेंद तक खिंचे मुकाबले में 4 विकेट से हराकर अपने देशवासियों को दिवाली का तोहफा दिया है. टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद पूरा देश जीत के जश्न में डूबा हुआ है. 

IND vs PAK: टीम इंडिया की जीत के जश्न में डूबा पूरा देश, ट्विटर पर विराट-हार्दिक के कमाल को सलाम कर रही दुनिया

IND vs PAK: भारत ने विराट कोहली (82 नाबाद) और हार्दिक पांड्या (40) की 78 गेंदों में 113 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 ग्रुप मैच में पाकिस्तान को आखिरी गेंद तक खिंचे मुकाबले में 4 विकेट से हराकर अपने देशवासियों को दिवाली का तोहफा दिया है. टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद पूरा देश जीत के जश्न में डूबा हुआ है. 

टीम इंडिया की जीत के जश्न में डूबा पूरा देश

पूरी दुनिया ट्विटर पर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के कमाल को सलाम कर रही है.  विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दबाव बनाया. आखिरी की 18 गेंदों में भारत को जीत के लिए 48 रन चाहिए थे. शाहीन की गेंद पर चौका मारकर कोहली ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. भारत को 18वें ओवर में 16 रन मिले, जिससे वे लक्ष्य के और ज्यादा करीब आ गए.

ट्विटर पर विराट-हार्दिक के कमाल को सलाम कर रही दुनिया 

19वां ओवर डालने आए राउफ की गेंदों पर कोहली ने दो छक्के समेत 15 रन बटोरे. भारत को 6 गेंदों में 16 रनों की जरूरत थी. आखिरी ओवर डालने आए मोहम्मद नवाज की पहली गेंद पर हार्दिक (40) कैच आउट हो गए. इसके साथ ही उनके और कोहली के बीच 78 गेंदों में 113 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. सातवें नंबर पर आए दिनेश कार्तिक (1) भी चलते बने. इसके बाद कोहली रोमाचंक मोड़ पर छक्का मारकर भारत को जीत के करीब ले आए, जिसके बाद आर अश्विन ने बल्ले से विनिंग शॉट आया.

Trending news