IND vs SA: ईशान किशन ने कैसे उड़ाई साउथ अफ्रीका की धज्जियां? अब खुद खोल दिया राज
Advertisement
trendingNow11388698

IND vs SA: ईशान किशन ने कैसे उड़ाई साउथ अफ्रीका की धज्जियां? अब खुद खोल दिया राज

Team India: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन रांची में दक्षिण अफ्रीका पर भारत की सात विकेट की जीत में मुख्य खिलाड़ियों में से एक थे. ईशान किशन ने 279 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए 84 गेंदों में 93 रनों की शानदार पारी खेली. 

IND vs SA: ईशान किशन ने कैसे उड़ाई साउथ अफ्रीका की धज्जियां? अब खुद खोल दिया राज

Ishan Kishan: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन रांची में दक्षिण अफ्रीका पर भारत की सात विकेट की जीत में मुख्य खिलाड़ियों में से एक थे. ईशान किशन ने 279 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए 84 गेंदों में 93 रनों की शानदार पारी खेली. किशन के अलावा श्रेयस अय्यर (नाबाद 113) के साथ 161 रनों की साझेदारी ने भारत को जीत दिलाई.

ईशान किशन ने कैसे उड़ाई साउथ अफ्रीका की धज्जियां?

लेकिन रविवार को किशन की पारी का एक खास पहलू उनके बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज के खिलाफ हमला करना था, जिन्होंने उन्हें लखनऊ में पहले वनडे में आउट किया था. चेज करते हुए किशन ने केशव महाराज को डीप मिड-विकेट पर छक्का लगाया और फिर उसी क्षेत्र में दो और बड़े हिट लगाए. उसके बाद से, मैच में 25 गेंद शेष रहते अय्यर ने भारत को जीत दिलाई.

अब खुद खोल दिया राज

ईशान किशन ने कहा, 'मैं पिच की हलचल को देखने की कोशिश कर रहा था. जब मैंने महाराज का पहला ओवर खेला, तो मुझे एहसास हुआ कि (पिच) स्पिन गेंदबाजों की ज्यादा मदद नहीं कर रही थी. तब जाकर मैंने स्पिनर्स पर चांस लेना शुरू किया और कई छक्के लगाए.'

(Content Credit - IANS)

Trending news