IND vs SA: निर्णायक मैच में बारिश कर रही मजा किरकिरा, ट्विटर पर फैंस जमकर ले रहे मजे
Advertisement
trendingNow11225987

IND vs SA: निर्णायक मैच में बारिश कर रही मजा किरकिरा, ट्विटर पर फैंस जमकर ले रहे मजे

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को सीरीज के निर्णायक पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को बारिश के कारण 3.3 ओवर के खेल के बाद रोकना पड़ा. खेल रोके जाने तक भारत ने दो विकेट पर 28 रन बना लिए थे. 

IND vs SA: निर्णायक मैच में बारिश कर रही मजा किरकिरा, ट्विटर पर फैंस जमकर ले रहे मजे

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को सीरीज के निर्णायक पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को बारिश के कारण 3.3 ओवर के खेल के बाद रोकना पड़ा. खेल रोके जाने तक भारत ने दो विकेट पर 28 रन बना लिए थे. 

निर्णायक मैच में बारिश कर रही मजा किरकिरा

इस समय ऋषभ पंत एक रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि श्रेयस अय्यर ने अभी खाता नहीं खोला है. इससे पूर्व पहली गेंद डालने से पहले ही तेज बारिश आ गई और करीब 20 मिनट तक होती रही, जिससे आउटफील्ड गीली हो गई.

ट्विटर पर फैंस जमकर ले रहे मजे

मैच सात बजकर 50 मिनट पर शुरू हुआ और इस मुकाबले को 19 ओवर का कर दिया गया था. सोशल मीडिया पर फैंस जमकर ले रहे मजे और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. 

बेंगलुरु का मैच टी20 सीरीज के विजेता का फैसला करेगा

मैच से पहले भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई थी, खासकर शुरुआत के समय के आसपास. बारिश ने इस सप्ताह शहर में 2021/22 रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल को भी प्रभावित किया था. जैसे ही बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू किया और दोनों टीमों के खिलाड़ी पवेलियन लौट गए, जिसके बाद पिच को तुरंत कवर कर दिया गया. इससे पहले स्टैंड-इन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीता और सीरीज के निर्णायक में अपरिवर्तित भारतीय टीम के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सीरीज वर्तमान में 2-2 के बराबर पर है और बेंगलुरु में होने वाला मैच टी20 सीरीज के विजेता का फैसला करेगा.

Trending news