IND vs SA, 1st ODI: SA के खिलाफ ODI सीरीज का आज से आगाज, पहले मैच में ये हो सकती है प्लेइंग-11
Advertisement
trendingNow12014587

IND vs SA, 1st ODI: SA के खिलाफ ODI सीरीज का आज से आगाज, पहले मैच में ये हो सकती है प्लेइंग-11

India vs South Africa ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज (17 दिसंबर) को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है. 

IND vs SA, 1st ODI: SA के खिलाफ ODI सीरीज का आज से आगाज, पहले मैच में ये हो सकती है प्लेइंग-11

IND vs SA: टी20 सीरीज ड्रॉ पर खत्म होने के बाद अब बारी है वनडे मैचों की. केएल राहुल की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत आज(17 दिसंबर) से वनडे सीरीज का आगाज करेगी. पहला मैच आज (17 दिसंबर) को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होना है. टीम इंडिया की प्लेइंग में कई नए चेहरे दिखाई दे सकते हैं.

केएल राहुल की कप्तानी होगी टेस्ट

बता दें कि भारतीय टीम की इस सीरीज में कप्तानी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की कप्तानी टेस्ट होने वाली है. राहुल इससे पहले भी टीम इंडिया की कई मौकों पर कप्तानी कर चुके हैं. इस मैच में कप्तान के अलावा, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में शामिल करने के पूरे-पूरे चांस दिख रहे हैं.  

रिंकू सिंह का डेब्यू लगभग तय 

टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए डेब्यू करने के बाद से ही मैच फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह का वनडे में इस मैच से डेब्यू होना लगभग तय है. बता दें कि रिंकू सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के एक मैच में अपने T20I करियर की पहली फिफ्टी जड़ी थी. जिस तरह की फॉर्म में रिंकू हैं. उनका प्लेइंग-11 में शामिल होना लगभग तय दिख रहा है. 

इन नए चेहरों को मिल सकता है मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में रजत पाटीदार, साई सुदर्शन और तिलक वर्मा को भी जगह मिली है. ऐसे में हो सकता है कि इन प्लेयर्स को भी प्लेइंग-11 में मौका मिल जाए. वहीं, गेंदबाजी में टीम जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के बिना इस वनडे सीरीज में खेलेगा. ऐसे में तेज गेंदबाजी का जिम्मा आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह पर रहने वाला है. स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल शामिल हैं, लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि टीम दो स्पिनर्स के साथ खेलेगी या तीन के साथ.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.

वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

17 दिसंबर - पहला वनडे, जोहान्सबर्ग 
19 दिसंबर - दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ 
21 दिसंबर - तीसरा वनडे, पार्ल 

भारतीय स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.

साउथ अफ्रीका स्क्वाड: ऐडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डर डुसेन, काइल वेरेने, लिजाद विलियम्स.

Trending news