Indian Team: इन 2 खिलाड़ियों की वजह से भारत को मिली हार, कप्तान ऋषभ पंत भी बुरी तरह से हुए निराश
Advertisement
trendingNow11215383

Indian Team: इन 2 खिलाड़ियों की वजह से भारत को मिली हार, कप्तान ऋषभ पंत भी बुरी तरह से हुए निराश

India vs South Africa: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारत के लिए दो प्लेयर्स ने बहुत ही खराब खेल दिखाया.

File Photo

India vs South Africa: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम इंडिया के लिए दो प्लेयर्स ने बहुत ही खराब खेल दिखाया, जिनकी वजह से टीम इंडिया को हार मिली. 

1. हर्षल पटेल 

हर्षल पटेल ने मैच में बहुत ही खराब गेंदबाजी की. विरोधी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन बनाए. वह रन रोकने में बिल्कुल नाकाम रहे. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 43 रन दिए और सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर सके. वह आईपीएल का प्रदर्शन यहां दोहराने में विफल साबित हुए. हर्षल का जादू साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं चल पाया. 

2. भुवनेश्वर कुमार 

भुवनेश्वर कुमार भारतीय दल में सबसे अनुभवी गेंदबाज थे, लेकिन वह पारी की शुरुआत में ही वह बहुत महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 43 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट हासिल कर सके. जबकि भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे थे. अगर भुवनेश्वर कुमार साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर किया जा सकता है. 

भारत ने हारा मैच 

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 212 रनों का टारगेट दिया, जिसे अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. वहीं, भारत के लिए सबसे बड़ी पारी ईशान किशन ने खेली. उन्होंने 76 रन बनाए. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़  ने 23 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया के लिए कोई भी गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा. 

Trending news