IND vs SA: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का बुरा समय हुआ शुरू! लोगों ने उठाई संन्यास लेने की मांग
Advertisement
trendingNow11214925

IND vs SA: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का बुरा समय हुआ शुरू! लोगों ने उठाई संन्यास लेने की मांग

IND vs SA T20: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बाद लोगों के निशाने पर टीम इंडिया का एक खिलाड़ी आ चुका है.  

फोटो (bcci)

IND vs SA: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऋषभ पंत की कप्तानी में ये भारतीय टीम का पहला मुकाबला था. इस हार के साथ ही टीम इंडिया का लगातार 13 टी20 मैच जीतने का सपना भी चूर-चूर हो गया है. इस मैच के बाद लोगों के निशाने पर टीम इंडिया का एक खिलाड़ी आ चुका है. 

इस खिलाड़ी पर भड़के लोग

पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया के फैंस कप्तान ऋषभ पंत से काफी खफा हैं. पंत को कप्तानी देने के खिलाफ लोग लगातार सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि पंत की जगह टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ी को सौंपी जा सकती थी, जोकि हाल ही में आईपीएल ट्रॉफी जीतकर वापसी कर रहे हैं. पहले मैच में पंत के कुछ फैसले भी ऐसे रहे जिससे भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. खासकर युजवेंद्र चहल जैसे स्टार खिलाड़ी को 4 ओवर पूरे नहीं देना.  

लोगों ने कहा रिटायरमेंट ले लो 

पंत की कप्तानी से नाखुश लोगों ने उन्हें टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की सलाह दे दी है. पंत ने जो निर्णय एक कप्तान के तौर पर लिए लोग उससे बिल्कुल खुश नहीं हैं. लोगों का मानना है कि पंत को टेस्ट और वनडे क्रिकेट ही खेलना चाहिए. लोग इसलिए ऐसा कह रहे हैं क्योंकि पंत का प्रदर्शन आईपीएल में भी पिछले कई सालों से खराब रहा है. एक समय इस फॉर्मेट के सबसे घातक खिलाड़ी माने जाने वाले पंत अब टी20 क्रिकेट में खासा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. 

 

भारतीय टीम 1-0 से हुई पीछे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक कांटे के मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट से ये मैच जीता है. इस हार के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई है. भारतीय टीम 211 रन बोर्ड पर लगाकर भी इस मैच को नहीं बता पाई. टीम इंडिया के गेंदबाज इस मैच में पूरी तरह नाकाम रहे.        

Trending news