T20 World Cup Final : रिजर्व डे में होगा IND vs SA फाइनल! मैच कराने के मूड में नहीं मौसम, जानिए हर घंटे का वेदर अपडेट
Advertisement
trendingNow12313000

T20 World Cup Final : रिजर्व डे में होगा IND vs SA फाइनल! मैच कराने के मूड में नहीं मौसम, जानिए हर घंटे का वेदर अपडेट

Barbados Hourly Weather Update : भारत शनिवार (29 जून) को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. इस मैच में बारिश का बड़ा साया है. ऐसे में आइए जानते हैं मैच के दौरान हर घंटे कैसा मौसम रहने वाला है. बारिश की कितनी संभावना है.

T20 World Cup Final : रिजर्व डे में होगा IND vs SA फाइनल! मैच कराने के मूड में नहीं मौसम, जानिए हर घंटे का वेदर अपडेट

IND vs SA Final Rain Update during Match : T20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मैच के लिए तैयार है. भारत ने दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंदकर पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट कटाया. बारबाडोस के ब्रिजटाउन, केंसिंग्टन ओवल में होने वाले इस खिताबी मुकाबले पर बारिश का साया है. शनिवार (29 जून) को यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे (स्थानीय समय - सुबह 10:30 बजे) से खेला जाना है और मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं मैच के दौरान बारबाडोस में हर घंटे का मौसम कैसा रहने वाला है.

कैसा रहेगा मौसम?

बारबाडोस मौसम विभाग द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल का खेल तूफान से प्रभावित हो सकता है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार 29 जून (भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल के दिन) को बारबाडोस में पूरे दिन बारिश होने की संभावना है. हालांकि, मैच के दौरान मौसम की भविष्यवाणी बदलने की भी उम्मीद जताई गई है.

मैच के दौरान हर घंटे का मौसम अपडेट (Weather.com का डाटा)

बारबाडोस में सुबह 9 बजे का मौसम (भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे)

तापमान - 29°

बारिश की संभावना: 50%

बारबाडोस में सुबह 10 बजे का मौसम (भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे)

तापमान - 30°

बारिश की संभावना: 55%

बारबाडोस में सुबह 11 बजे का मौसम (भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे)

तापमान - 30°

बारिश की संभावना: 57%

बारबाडोस में दोपहर 12 बजे का मौसम (भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे)

तापमान - 30°

बारिश की संभावना: 72%

बारबाडोस में दोपहर 1 बजे का मौसम (भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे)

तापमान - 30°

बारिश की संभावना: 56%

बारबाडोस में दोपहर 2 बजे का मौसम (भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे)

तापमान - 29°

बारिश की संभावना: 51%

बारबाडोस में दोपहर 3 बजे का मौसम (भारतीय समयानुसार रात 12.30 बजे)

तापमान - 29°

बारिश की संभावना: 48%

बारबाडोस में शाम 4 बजे का मौसम (भारतीय समयानुसार रात 1.30 बजे)

तापमान - 28°

बारिश की संभावना: 37%

बारबाडोस में शाम 4 बजे का मौसम (भारतीय समयानुसार रात 2.30 बजे)

तापमान - 28°

बारिश की संभावना: 30%

नहीं रुकी बारिश तो है रिजर्व डे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा है. अगर बारिश के चलते 29 जून को यह मैच नहीं हो पाता है तो 30 जून (रविवार) को रिजर्व डे के दिन दोनों टीमें ट्रॉफी के लिए भिड़ती नजर आएंगी.

Trending news