IND vs SL: रोहित-द्रविड़ ने इस प्लेयर की किस्मत फोड़ी! एक मैच खिलाए बिना ही कर दिया टीम से बाहर
Advertisement
trendingNow11118764

IND vs SL: रोहित-द्रविड़ ने इस प्लेयर की किस्मत फोड़ी! एक मैच खिलाए बिना ही कर दिया टीम से बाहर

India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा ने धाकड़ खिलाड़ी को 1 भी  मैच खिलाए बिना ही बाहर का रास्ता दिखाया है.  

File Photo

नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हमेशा से ही प्लेयर्स को मौका देने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन एक प्लेयर ऐसा है, जिसे रोहित शर्मा मौका नहीं दे रहे हैं. ये प्लेयर अपनी जादुई गेंदबाजी के लिए जाना जाता है और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है. श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को बाहर कर दिया है. 

  1. 12 मार्च को खेला जाएगा दूसरा मैच 
  2. इस प्लेयर को नहीं दिया मौका 
  3. सीरीज जीतने की कोशिश करेगी टीम इंडिया 

इस खिलाड़ी को किया बाहर 

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका नहीं दिया था. कुलदीप यादव को उन्होंने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं खिलाया था. ऐसे में कुलदीप के करियर पर पावरब्रेक लगते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले उन्हें बाहर कर दिया गया है. कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है. रोहित ने उन्हें पहले टेस्ट मैच में भी नहीं खिलाया था. ऐसे में उन्हें एक भी मैच खिलाए बिना ही बाहर कर दिया गया है. 

कुलदीप हैं शानदार गेंदबाज 

भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनरों की मददगार रहीं हैं. ऐसी पिचों पर कुलदीप ने अपनी घातक गेंदबाजी से भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए, जब रोहित शर्मा कप्तान बने, तो उनकी टीम में वापसी की उम्मीदें बढ़ गई थी, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें तगड़ा झटका दिया है. इस तरह से कुलदीप यादव का आधा करियर बेंच पर बैठकर ही बर्बाद हो रहा है. उनकी जगह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को मौका दिया जा रहा है. 

टीम की थे मजबूत कड़ी 

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे. महेंद्र सिंह धोनी के जमाने में उन्हें टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर माना जाता था. वर्ल्ड कप 2019 तक वह टीम इंडिया की स्पिन गेंदबाजी की मजबूत कड़ी थे, लेकिन उसके बाद वह कोच और कप्तान की नजरों में खटकने लगे और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 से में भी जगह नहीं मिली थी. जबकि उन्होंने आईपीएल में बहुत ही शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया था. 

खतरे में कुलदीप यादव का करियर 

कुलदीप यादव में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. वो एक खास तरह की गेंदबाजी करना जानते हैं जिसे 'चाइनामैन बॉलिंग' कहा जाता है. ये बेहद अनोखी बॉलिंग स्टाइल है, इसमें बाएं हाथ का स्पिनर गेंद को उंगलियों की बजाय कलाई से स्पिन कराता है. महेंद्र सिंह धोनी जब भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलते थे, तो कुलदीप यादव को सबसे ज्यादा फायदा होता था, लेकिन धोनी के संन्यास लेते ही कुलदीप यादव का करियर अंधेरे में जा रहा है. 

भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 

कुलदीप ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. कुलदीप यादव ने भारत के लिए 24 टी20 मैचों में 41 विकेट लिए हैं. उन्होंने 45 आईपीएल मुकाबले भी खेले हैं जिनमें उनके 40 विकेट हैं. कुलदीप का वनडे करियर भी शानदार रहा है. उन्होंने 66 वनडे में 109 विकेट झटके हैं. ये आंकड़े कुलदीप यादव की प्रतिभा का आकलन करने के लिये पर्याप्त हैं. टी20 फॉर्मेट में उनका इकनॉमी रेट भी 8 से कम है. कुलदीप यादव ने भारत के लिए 7 टेस्ट मैचों में 26 विकेट झटके हैं. कुलदीप के नाम ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 5 विकेट हॉल लेने का भी रिकॉर्ड है. ऐसा कारनामा आज तक अश्विन ने भी विदेश में नहीं किया.

Trending news