IND vs SL 3rd T20: राजकोट के एससीए स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस के साथ ही एक खिलाड़ी का दिल टूट गया.
Trending Photos
India vs Sri lanka Playing 11, Harshal Patel: किसी खिलाड़ी के लिए एक मैच में फ्लॉप प्रदर्शन कितना महंगा पड़ सकता है, इसकी झलक हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मौजूदा टीम में देखने को मिली है. एक खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में फ्लॉप रहा. फिर उसे बेंच पर ही बैठा दिया गया और अगले दोनों मैचों में वह प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन पाया. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के अंतिम टी20 मैच में भी उसे प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल पाई.
हार्दिक ने टॉस के साथ ही तोड़ा दिल
राजकोट के एससीए स्टेडियम में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस के साथ ही एक खिलाड़ी का दिल टूट गया. जैसे ही हार्दिक पांड्या ने प्लेइंग-11 के बारे में बताया तो वह खिलाड़ी अपना नाम सुनकर मायूस तो जरूर हुआ होगा. जिस पेसर के बारे में हम जिक्र कर रहे हैं- वह कोई और नहीं हर्षल पटेल है. हर्षल ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मौजूदा सीरीज के पहले टी20 मैच में हिस्सा लिया लेकिन अगले दोनों मैच में उन्हें बेंच पर ही बैठना पड़ा.
मुंबई टी20 में लुटाए थे 41 रन
32 साल के हर्षल पटेल ने मुंबई में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में 2 विकेट जरूर लिए लेकिन 10.25 के इकॉनमी रेट से कुल 41 रन लुटा दिए थे. इस मैच में युवा पेसर शिवम मावी ने खास तौर पर प्रभावित किया और 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. भारत ने इस मैच में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए लेकिन श्रीलंकाई टीम 160 रन ही बना पाई. टीम इंडिया को 2 रन से करीबी जीत मिली.
भारत (प्लेइंग-11): ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं