टीम में अचानक इस खतरनाक बॉलर की होगी एंट्री, अब और ज्यादा मजबूत हो जाएगी रोहित सेना
Advertisement
trendingNow11104279

टीम में अचानक इस खतरनाक बॉलर की होगी एंट्री, अब और ज्यादा मजबूत हो जाएगी रोहित सेना

वेस्टइंडीज सीरीज के खत्म होते-होते टीम को एक तगड़ा झटका तब लगा जब मुख्य तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोटिल हो गए. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनकी जगह टीम में किसी अच्छे तेज गेंदबाज को शामिल करना होगा. 

 

फोटो (BCCI)

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज को वनडे और टी20 सीरीज में एकतरफा हराने के बाद अब टीम इंडिया का सामना टी20 और टेस्ट सीरीज में श्रीलंका से होने जा रहा है. लेकिन वेस्टइंडीज सीरीज के खत्म होते-होते टीम को एक तगड़ा झटका तब लगा जब मुख्य तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल हो गए. दीपक की चोट इतनी घातक है कि वो आगामी श्रीलंका सीरीज से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनकी जगह टीम में किसी अच्छे तेज गेंदबाज को शामिल करना होगा. 

  1. टीम इंडिया को तगड़ा झटका
  2. दीपक चाहर हो सकते हैं बाहर
  3. रोहित को चाहिए एक नया गेंदबाज

इस बॉलर को देना चाहिए एक मौका

दीपक चाहर अगर बाहर होते हैं तो टीम को एक नए तेज गेंदबाज की जरूरत होगी. बता दें कि शार्दुल ठाकुर भी इस सीरीज से बाहर रहने वाले हैं. ऐसे में कप्तान रोहित टीम में आईपीएल में कमाल दिखाने वाले युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को शामिल कर सकते हैं. अर्शदीप का प्रदर्शन आईपीएल 2021 में कमाल का रहा था लेकिन सेलेक्टर्स उन्हें लगातार इग्नोर कर रहे हैं. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से खेलते हुए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. उनके तूफानी खेल को देखते हुए पंजाब की टीम ने उन्हें रिटेन किया है. अर्शदीप ने आईपीएल (IPL) में घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया. आईपीएल 2021 में उन्होंने 12 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. 

बाहर होगा टीम का ये बॉलर

भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर रविवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए जिससे उनके गुरूवार से शुरू हो रही सीरीज में खेलने पर संदेह बना हुआ है. चाहर ने दोनों शुरुआती विकेट झटके और वह अपने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद में रन-अप के दौरान लंगड़ाने लगे और मैदान से बाहर चले गए.  उनकी चोट का स्थिति की गंभीरता का पता किया जा रहा है. अगर यह ‘टीयर’ है तो उनका इंडियन सुपर लीग में खेलना भी संदिग्ध ही होगा जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में उनकी सेवाओं के लिए 14 करोड़ रुपये खर्च किए. ग्रेड एक के टीयर को पूरी तरह ठीक होने और रिहैबिलिटेशन में छह हफ्ते का समय लगता है. पर अभी उनका श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू में हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खेलना निश्चित रूप से संदिग्ध है.

टीम इंडिया ने जीती सीरीज

टीम इंडिया आज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 17 रनों से जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए. लेकिन वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 167 रन ही बना सकी.

Trending news