कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्या करेंगे चहल-गौतम? BCCI ने दिया ये बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow1953656

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्या करेंगे चहल-गौतम? BCCI ने दिया ये बड़ा अपडेट

India vs Sri Lanka: क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आनन-फानन में आधी से ज्यादा टीम इंडिया को बदलना पड़ा, जो उसके लिए घातक साबित हुआ. श्रीलंका ने इस बात का फायदा उठाते हुए खिलाड़ियों की कमी से जूझने वाली कमजोर टीम इंडिया को टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दे दी. 

Yuzvendra Chahal and Krishnappa Gowtham

कोलंबो: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. BCCI ने साफ किया है कि ये दोनों ही खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण श्रीलंका में ही रुकेंगे. बता दें कि श्रीलंका रवाना होने से पहले कृष्णप्पा गौतम और युजवेंद्र चहल का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. 

  1. BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
  2. श्रीलंका में ही रुकेंगे चहल-गौतम
  3. फ्लाइट पकड़ने से पहले हुआ था टेस्ट 

BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

कृष्णप्पा गौतम और युजवेंद्र चहल दोनों ही श्रीलंका में क्वारंटीन रहेंगे. ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या पहले ही संक्रमित होने के कारण श्रीलंका में क्वारंटीन हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि टीम कोलंबो से रवाना हो चुकी है, लेकिन हवाई अड्डे पर अब भी इंतजार कर रही है, क्योंकि कुछ नए मामले सामने आए हैं.

श्रीलंका में ही रुकेंगे चहल-गौतम

BCCI के कोलंबो में सूत्र ने पीटीआई से गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘युजी और गौतम पॉजिटिव पाए गए हैं, टीम को क्रुणाल पांड्या के बिना चार्टर फ्लाइट से बेंगलुरु लौटना था, लेकिन नियमों के अनुसार गौतम और युजी को अब श्रीलंका में सात दिन के क्वारंटीन में रहना होगा.’

फ्लाइट पकड़ने से पहले हुआ था टेस्ट 

प्रत्येक सदस्य को लौटने के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना था. गौतम और चहल को भी पॉजिटिव पाया गया जो क्रुणाल की करीबी संपर्क माने जा रहे थे. छह अन्य क्रिकेटर- हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ और दीपक चाहर - स्वदेश रवाना हो पाएंगे. पृथ्वी शॉ और सूर्य को ब्रिटेन रवाना होना है, जहां वे आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर टीम से जुड़ेंगे जो चोटिल हो गए थे.

Trending news