IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भिड़ रही है. इस मैच में कप्तान रोहित ने इस मैच में एक बड़ा बदलाव करते हुए रवींद्र जडेजा को बाहर किया.
Trending Photos
IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भिड़ रही है. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 मैच धमाकेदार अंदाज में जीता था, लेकिन विंडीज टीम ने दूसरे टी20 मैच में पलटवार करते हुए भारत (India) का विजय रथ रोक दिया. ऐसे में कप्तान रोहित ने इस मैच में एक बड़ा बदलाव करते हुए रवींद्र जडेजा को बाहर किया. जडेजा की जगह एक घातक खिलाड़ी को टीम में मौका दिया गया.
जडेजा की जगह टीम में ये खिलाड़ी शामिल
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में रवींद्र जडेजा की जगह मौका दिया. हुड्डा को इस सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर रखा गया था. ये खिलाड़ी कमाल की फॉर्म में चल रहा है लेकिन फिर भी मिडिल ऑर्डर में हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को मौके मिले. हालांकि इस मैच में हुड्डा की वापसी हो चुकी है. हुड्डा पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की ओर से सबसे घातक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं. तीन नंबर पर खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है.
पिछले कुछ मैचों में शानदार रहा प्रदर्शन
दीपक ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इसी दौरान उन्होंने 68.33 की बेहतरीन औसत से 205 रन बनाए हैं. इस दौरान दीपक हुड्डा के बल्ले से एक शतक भी निकला है. हाल ही में दीपक हुड्डा ने 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में 104 रनों की पारी खेली थी. भारतीय मैनेंजमेट इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सही टीम संयोजन तलाशने में जुटा है. इसके लिए उन्होंने नंबर तीन पर दीपक हुड्डा को आजमाया है, जो हिट साबित हुए हैं.
दूसरा टी20 हारी टीम इंडिया
दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 138 रन का स्कार ही बना सकी. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या (31) ने बनाए. 139 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 4 गेंद रहते 5 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है. सीरीज का तीसरा मैच 2 अगस्त को ही खेला जाएगा.
तीसरे टी20 में भारत की प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह