IND vs WI: Virat Kohli को 30 नहीं सिर्फ एक शतक की जरूरत, एक झटके में टूट जाएगा Sachin Tendulkar का ये रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow11085148

IND vs WI: Virat Kohli को 30 नहीं सिर्फ एक शतक की जरूरत, एक झटके में टूट जाएगा Sachin Tendulkar का ये रिकॉर्ड

IND vs WI: विराट कोहली (Virat Kohli) वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में अपनी लय में लौटना चाहेंगे. इसके अलावा इस तगड़े खिलाड़ी के निशाने पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक रिकॉर्ड होगा.  

 

फोटो (file)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से विराट की फॉर्म थोड़ी से खराब जरूर रही है. लेकिन कप्तानी का बोझ उतर जाने के बाद ये खिलाड़ी चाहेगा कि एक बार वो अपनी सबसे घातक फॉर्म में वापसी करे. विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में अपनी लय में लौटना चाहेंगे. इसके अलावा इस तगड़े खिलाड़ी के निशाने पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक रिकॉर्ड होगा. 

  1. विराट के निशाने पर सचिन का रिकॉर्ड
  2. वेस्टइंडीज के खिलाफ करेंगे कमाल
  3. 3 मैचों में होगा बड़ा मौका

विराट तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड!

विराट कोहली (Virat Kohli) से उनके 71वें शतक का इंतजार पिछले 2 सालों से किया जा रहा है. एक समय विराट सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे थे. फिलहाल विराट इस रिकॉर्ड से तो काफी दूर हैं लेकिन वो सचिन के एक और बड़े रिकॉर्ड को सिर्फ एक शतक दूर हैं. विराट एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में सचिन के बराबरी पर हैं. अगर ये बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी तरह तीन मैचों में एक शतक ठोक देता है तो वो तेंदुलकर के रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकता है. 

तेंदुलकर के बराबर हैं विराट

विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस वक्त एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में बराबरी पर हैं. विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ अबतक 38 पारियों में 9 शतक ठोक चुके हैं. वहीं सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 70 पारियों में 9 शतक लगा चुके हैं. विराट के पास सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम करने का एक बेहतरीन मौका होगा. विराट के पास इस काम को अंजाम तक ले जाने के लिए कुल 3 पारियां होंगी.  

विराट ने छोड़ी कप्तानी

विराट कोहली (Virat Kohli) अब तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान नहीं हैं. विराट की जगह टी20 और वनडे टीम का नया कप्तान रोहित शर्मा को बनाया जा चुका है. विराट की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम ने दुनिया के बड़े-बड़े क्रिकेट देशों को उन्हीं के घर में मात दी. रोहित भी एक बेहतरीन कप्तान हैं और शायद आने वाले समय में ये खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में भारत का कप्तान बन जाए. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है.

Trending news