India vs Australia: भारतीय टीम ने पहले वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से जीत दर्ज की. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
India vs Australia Warm Up Match 2022: भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में 6 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक भारतीय बॉलर की जमकर तारीफ की है. इस गेंदबाज में टीम इंडिया में आने से भारतीय बॉलिंग मजबूत हुई है.
Rohit Sharma ने दिया ये बयान
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'हमेशा वही योजना थी जो आपने देखा कि उन्होंने क्या किया. ईमानदारी से कहूं, वह लंबे समय के बाद वापस आए हैं. इसलिए हम उन्हें एक ओवर देना चाहते थे. शुरूआत से ही यह योजना थी. वह काफी बेहतर गेंदबाज हैं. हम जानते हैं कि नई गेंद से वह कितना घातक हो सकते हैं. वह टीम इंडिया के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. हम बस उन्हें थोड़ी चुनौती देना चाहते थे.'
गाबा में प्रैक्टिस में करना बहुत अच्छा
गाबा मैदान में बड़ी बाउंड्री होने के कारण रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने महसूस किया कि भारत के लिए इस तरह के आयामों के साथ बल्लेबाजी करना एक अच्छा अभ्यास है, जिसका सामना वे टी20 विश्व कप में नियमित रूप से करेंगे. रोहित ने यह भी कहा कि भारत भविष्य के मैचों में और सुधार करेगा, क्योंकि बुधवार को उसी स्थान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलेगा.
शमी ने किया शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में सोमवार को भारत के पहले अभ्यास मैच के अंतिम ओवर में मेहमान टीम को बचाव के लिए 11 रन चाहिए थे. कप्तान रोहित शर्मा ने सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गेंद देकर सरप्राइज किया, जिन्होंने तब तक मैच में गेंदबाजी नहीं की थी. शमी ने जुलाई के बाद पहली बार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 में चूकने के बाद, उस ओवर में तीन विकेट लिए, जहां ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम चार विकेट गंवाए, जिससे भारत ने छह रन से मैच जीत लिया. भारत को इससे ज्यादा खुशी इस बात से होगी कि शमी ने आखिरी दो गेंदों पर जोश इंगलिस और केन रिचर्डसन को आउट करने के लिए यॉर्कर का इस्तेमाल किया.
सूर्यकुमार यादव ने की विस्फोटक बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाए जाने पर भारत ने चुनौतीपूर्ण 186/7 का स्कोर खड़ा किया. केएल राहुल (57) और सूर्यकुमार यादव (50) के अर्धशतक भारत के लिए गाबा में एक अच्छी पिच पर अच्छा स्कोर बनाने के मुख्य कारक थे. लेकिन रोहित को लगा कि आखिरी पांच ओवर में तीन विकेट गंवाना सही नहीं था.
(इनपुट: आईएएनएस)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर