Team India: नाइंसाफी का शिकार हो रहा भारत का ये खिलाड़ी, डेब्यू किए बिना ही लेगा संन्यास!
topStories1hindi1627522

Team India: नाइंसाफी का शिकार हो रहा भारत का ये खिलाड़ी, डेब्यू किए बिना ही लेगा संन्यास!

Indian Cricket Team: भारत ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज खेली. टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा जो प्लेइंग-11 का हिस्सा ही नहीं बन पाया. इतना ही नहीं, वह अभी तक दो ही फॉर्मेट में खेला है. टेस्ट डेब्यू तक नहीं कर सका है. अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या वह नाइंसाफी का शिकार हो रहा है.

Team India: नाइंसाफी का शिकार हो रहा भारत का ये खिलाड़ी, डेब्यू किए बिना ही लेगा संन्यास!

Indian Cricket Team, Player Retirement: भारतीय टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट को एक से एक सुपरस्टार क्रिकेटर दिए. कुछ ने इतिहास रचा तो आज भी कीर्तिमान बनाने वाले कई दिग्गज टीम के साथ हैं. हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले और कभी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके. कुछ ने केवल एक या दो फॉर्मेट में ही भारत का प्रतिनिधित्व किया. एक ऐसा क्रिकेटर भी अभी टीम इंडिया में है जिसे अब मौके मिलने बेहद कम हो गए हैं और लोग उनके संन्यास की अटकलें तक लगाने लगे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news