Team India: सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया में एक जादुई गेंदबाज को जगह नहीं दी है. जबकि ये प्लेयर बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहा है और इस खिलाड़ी ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं.
Trending Photos
T20 World Cup 2022 Indian Players: सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में एक जादुई स्पिनर को जगह नहीं दी है. जबकि इस खिलाड़ी ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. टी20 क्रिकेट में इस प्लेयर के चार ओवर बहुत ही अहम होते हैं. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इस खिलाड़ी को हर टूर पर नजरअंदाज कर रहे थे. यहां तक कि इस प्लेयर को एशिया कप में भी जगह नहीं मिली थी. अब इस प्लेयर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी नजरअंदाज कर दिया गया है.
इस खिलाड़ी को किया नजरअंदाज!
सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जादुई स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को जगह नहीं दी है. जबकि वह जगह पाने के बड़े दावेदार थे. कुलदीप यादव की युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ी बहुत ही ज्यादा हिट रही है. कुलदीप (Kuldeep Yadav) के पास वह कला है कि वो किसी भी बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर सकें. लेकिन इस खिलाड़ी को खराब सेलेक्शन का शिकार होना पड़ रहा है.
IPL 2022 में दिखाया दम
IPL 2022 में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कमाल का खेल दिखाया था. आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए कुलदीप यादव ने 14 मैचों में अपनी झोली में 21 विकेट झटके थे और वह शानदार फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन चोट की वजह से वह टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें किसी भी सीरीज में बहुत ही कम मौके दिए.
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भारत (Team India) के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 26 विकेट, 69 वनडे मैचों में 112 विकेट और 25 टी20 मैचों में 44 विकेट चटकाए हैं. कुलदीप यादव भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज हैं. फिर भी इतने खतरनाक खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है. उनकी जगह रवि बिश्नोई और रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर