IND vs AUS 3rd Test: क्रिकेट फैंस के लिए इंदौर टेस्ट को लेकर एक बड़ी खबर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया क टीमें इस मैदान पर 1 मार्च से होने वाले टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी. अगर आप इस स्टेडियम में बैठकर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखना, मिलना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है.
Trending Photos
India vs Australia 3rd Test, Ticket Price: धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया ने 4 मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है. अब इंदौर में एक मार्च से सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है, जिसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. अगर आप भी इस मैच का गवाह बनना चाहते हैं और स्टेडियम में अपने पसंदीदा खिलाड़ी को करीब से देखना चाहते हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है.
इंदौर टेस्ट जीतना बेहद जरूरी
भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद होगी कि उनकी पसंदीदा टीम इंदौर टेस्ट में भी कमाल का प्रदर्शन करेगी. भारतीय टीम के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) भी है और उसमें पहुंचने के लिए इंदौर टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है. मेजबान अगर इस मैच को जीत लेते हैं, तो सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी.
315 रुपये में स्टेडियम में बैठकर लें मैच का मजा
फैंस के लिए इंदौर टेस्ट को लेकर एक बड़ी खबर है. होलकर स्टेडियम में सबसे सस्ता टिकट केवल 315 रुपये का है. इसका मतलब है कि अगर आपको स्टेडियम में बैठकर रोहित और विराट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का दीदार करना है तो आपके पास सुनहरा मौका है. फैंस स्टेडियम में मैच देखने को वैसे भी बेताब रहते हैं. इंदौर स्टेडियम में सबसे महंगा टिकट 1968 रुपये का है जो कि पांचों दिनों के लिए है. सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में भी अच्छी-खासी संख्या में दर्शक पहुंचे थे. इंदौर में भी ऐसा ही नजारा होने की संभावना है.
कोहली के लिए 'लकी' है स्टेडियम
इंदौर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा है. इतना ही नहीं, इस मैदान पर दो भारतीय बल्लेबाजों ने दोहरे शतक जड़े हैं. इनमें मयंक अग्रवाल और विराट कोहली शामिल हैं. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज कोहली ने अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रनों की शानदार पारी खेली थी. अजिंक्य रहाणे ने भी उस मुकाबले में 188 रन जोड़े थे. फैंस को उम्मीद है कि एक बार फिर से विराट के बल्ले का जलवा देखने को मिल सकता है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे