India vs New Zealand: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 168 रनों से जीत दर्ज की है. टीम इंडिया की रनों के लिहाज से टी20 क्रिकेट में ये सबसे बड़ी जीत है. हार्दिक की कप्तानी में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
Trending Photos
India vs New Zealand T20 Series: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने तीसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करते ही सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इससे पहले ही हार्दिक की कप्तानी में ही भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी.
टीम इंडिया ने किया ये करिश्मा
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 168 रनों से जीत दर्ज की. भारत की टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने 2018 में आयरलैंड को 143 रनों से हराया था. टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड श्रीलंका टीम के नाम है. श्रीलंका ने साल 2007 में केन्या टीम के खिलाफ 172 रनों से जीत दर्ज की थी.
Congratulations to #TeamIndia who register their biggest T20I victory by margin of runs #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/mhMvpurJYk
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
टी20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी जीत
श्रीलंका ने केन्या को 172 रनों से हराया, 2007
भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया, 2023
पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से हराया, 2022
पहली बार किया ये कारनामा
भारतीय टीम ने अपने घर में अब तक 78 टी20 मैच खेले हैं. इनमें से टीम इंडिया ने 50 मैचों में जीत दर्ज कर ली है. घर में 50 टी20 मैच जीतने वाला भारत पहला देश बना है. 26 में उसे हार का सामना करना पड़ा है, दो मैचों का कोई भी परिणाम नहीं निकला है. भारत ने अभी तक कुल 199 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने 127 मैच जीते हैं.
भारतीय टीम ने जीता मैच
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने तूफानी पारी खेलते हुए 126 रन बनाए. वहीं, राहुल त्रिपाठी ने 44 रनों का योगदान दिया. अंत में हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए. इन बल्लेबाजों की वजह से ही भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई.
तीसरे मैच में जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम दर्ज कर ली. भारतीय टीम की टी20 क्रिकेट में ये लगातार 8वीं सीरीज जीत है. टीम इंडिया के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं