INDvsNZ: नेपियर में जीत के बाद क्या टीम इंडिया को मिलेगी माउंट मोउनगुई में चुनौती!
topStories1hindi491837

INDvsNZ: नेपियर में जीत के बाद क्या टीम इंडिया को मिलेगी माउंट मोउनगुई में चुनौती!

पहले वनडे में हारने के बाद इस बात की ज्यादा संभावना है कि वह दूसरे वनडे में टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देगी. 

INDvsNZ: नेपियर में जीत के बाद क्या टीम इंडिया को मिलेगी माउंट मोउनगुई में चुनौती!

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने के बाद न्यूजीलैंड के दौरे की शानदार शुरुआत की है. नेपियर में बुधवार को खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफटीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को अपने से कमतर टीम ही साबित कर दिया. पहले तो टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को केवल 38 ओवरों में 157 रनों पर समेट दिया और उसके बाद लक्ष्य को केवल दो ही विकेट गंवाकर 35 ओवर से पहले ही हासिल कर क्लीनिकल परफॉर्मेंस करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली. अब सबकी निगाहें, शनिवार को माउंड मोउनगुई में होने वाले दूसरे वनडे मैच पर हैं. 


लाइव टीवी

Trending news