IPL 2019: दिल्ली के हर्षल पटेल आईपीएल से बाहर, सामने आई ये वजह
Advertisement
trendingNow1515350

IPL 2019: दिल्ली के हर्षल पटेल आईपीएल से बाहर, सामने आई ये वजह

पटेल ने कोलकाता के खिलाफ टाई मैच में 40 रन देकर दो विकेट चटकाये थे जिसे दिल्ली ने सुपरओवर में जीता था.

हर्षल अब आईपीएल के बचे हुए सत्र में नहीं खेल पायेंगे. (फोटो:IANS)

कोलकाता: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के गेंदबाज हर्षल पटेल दायें हाथ में फ्रेक्चर होने के कारण आईपीएल (IPL) के बचे हुए सत्र में नहीं खेल पायेंगे. टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने गुरुवार को यहां इसकी घोषणा की.

उन्होंने मैच पूर्व आयोजित कांफ्रेंस में कहा, ‘‘एक अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मैच में उनके दायें हाथ में फ्रेक्चर हो गया था. हमें इस फ्रेक्चर को पता करने में कुछ दिन लग गये. उनके कुछ एक्स-रे हुए हैं. वह तीन-चार हफ्तों के लिये बाहर हो गये हैं, जिसका मतलब है कि वह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गये हैं. हमें उनकी जगह किसी को ढूंढना होगा. मनजोत कालरा को भी थोड़ी चोट है और हम मैच से पहले उनके चोट की जांच करेंगे"

पटेल इस सत्र में दिल्ली की टीम के छह में से दो मैचों में खेले थे, उन्होंने केकेआर के खिलाफ टाई मैच में 40 रन देकर दो विकेट चटकाये थे जिसे दिल्ली ने सुपरओवर में जीता था. उन्होंने मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 14 रन से मिली हार वाले मैच में 37 रन लुटाये थे और कोई विकेट नहीं झटका था.

पोंटिंग ने कहा कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मंजोत कालरा के भी हाथ में हल्की चोट है और उन्हें फिटनेस परीक्षण से गुजरना होगा.

Trending news