IPL 2022 शुरू होने से पहले ही क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है. महाराष्ट्र सरकार आईपीएल 2022 के मैचों में फैंस की एंट्री बैन कर सकती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 अब बस कुछ ही दिन बाद ही शुरू होने वाला है. 26 मार्च को पहला मैच कोलकाता और चेन्नई के बीच खेला जाएगा, लेकिन इससे पहेल फैंस के लिए बहुत ही बुरी खबर आई है, क्योंकि अब आईपीएल 2022 का आयोजन बंद दरवाजों के बीच हो सकता है. आइए जानते हैं, कैसे.
आईपीएल 2022 के लिए फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है. अब आईपीएल 2022 को बिना दर्शकों के कराया जा सकता है. पहले महाराष्ट्र सरकार ने टूर्नामेंट में 25 प्रतिशत दर्शकों के आने की अनुमति दी थी, लेकिन अब इस आदेश को वापस लिया जा सकता है. केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार से राज्य में नए कोविड-19 खतरे की चेतावनी दी है, जिसका आईपीएल पर असर पर पड़ा है. आईपीएल 2022 के ज्यादातर मैच मुंबई के मैदान पर खेले जाने हैं.
महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया है कि हमें केंद्र सरकार से अलर्ट रहने के लिए एक पत्र मिला है क्योंकि यूरोपीय देशों, साउथ कोरिया और चीन में कोविड -19 के मामलों में वृद्धि हुई है. इसी के तहत हमारे स्वास्थ्य विभाग ने पत्र जारी कर सतर्क रहने और आवश्यक कदम उठाने को कहा था. आईपीएल मैच पर हम अभी टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.
We've received a letter from Central Govt to be on alert as there is a surge in Covid cases across European Countries, South Korea & China. Accordingly, our health department had issued a letter to DCs to be cautious & take necessary steps: Maharashtra Health Minister Rajesh Tope pic.twitter.com/jz2oauhmPw
— ANI (@ANI) March 19, 2022
कोरोना महामारी की वजह से ज्यादतर मुकाबले महाराष्ट्र में होंगे. लीग राउंड में कुल 70 मुकाबले होने हैं. मुंबई के तीन वेन्यू वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके अलावा पुणे में 15 मैच होंगे. सभी 10 टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल में 4-4 मुकाबले खेलेंगी. इसके अलावा उन्हें पुणे और ब्रेबोर्न में 3-3 मैच खेलने होंगे. मौजूदाद सीजन से टी20 लीग में मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गई है.
कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल प्रभावित रहा है. पिछले साल कोरोना की वजह से आईपीएल को यूएई शिफ्ट किया गया था. अब कोरोना के प्रकोप के कारण ही आईपीएल 2022 का आयोजन महाराष्ट्र में होना है. महाराष्ट्र में कोरोना के 171 नए मामले आए हैं. इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार अभी से अलर्ट पर हैं और इसके लिए कोई भी ढील नहीं देना चाहती है.
यह भी पढ़े: खत्म नहीं हो रही धोनी की मुश्किलें, KKR के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी