IPL 2022 के पहले मैच में केकेआर ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में सीएसके टीम को दो धाकड़ बल्लेबाजों की कमी महसूस हुई. अगर ये बल्लेबाज टीम में होते तो शायद चेन्नई टीम को इतनी बुरी हार नहीं मिलती.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार हुई. मुंबई में खेले गए पहले मैच में KKR ने सीएसके टीम को 6 विकेट से पटखनी दी. इस मैच में सीएसके टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. सीएसके टीम को इस मैच में दो धाकड़ बल्लेबाजों की कमी बहुत ही महसूस हुई. अगर सीएसके टीम में ये धाकड़ खिलाड़ी होते तो केकेआर के खिलाफ फजीहत नहीं होती.
सुरेश रैना आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम से जुड़े थे, लेकिन मेगा ऑक्शन में उन्हें सीएसके ने नहीं खरीदा था. जबकि रैना ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सीएसके को कई मैच जिताए थे. केकेआर के खिलाफ चेन्नई का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा था. इस मैच में चेन्नई को रैना की कमी बहुत ही महसूस हुई. रैना हमेशा ही क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करने के लिए फेमस रहे हैं. वह मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रहे हैं. वह सीएसके की बल्लेबाजी क्रम की मजबूत नींव थे. उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ बहुत ही अच्छे संबंध थे. अगर ये बल्लेबाज सीएसके टीम में होता, तो केकेआर के खिलाफ कहानी कुछ और हो सकती थी.
आईपीएल 2021 का खिताब सीएसके टीम ने जीता था. इसमें सबसे बड़ा योगदान चेन्नई सुपर किंग्स की ओपनिंग जोड़ी का रहा था, लेकिन केकेआर के खिलाफ सीएसके की नई ओपनिंग जोड़ी टीम को बड़ी शुरुआत नहीं दिला सकी. ऋतुराज गायकवाड़ अपना खाता तक नहीं खोल सके. वहीं, दूसरे ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 8 गेंदों में 3 रन ही बना सके. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पूर्व ओपनर फॉफ डुप्लेसिस की कमी खली. उन्होंने पिछले सीजन सीएसके के लिए 16 मैचों में 634 रन बनाए. जब ओपनिंग जोड़ी सीएसके टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दिला सकी, तो उसके बाद आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ और चेन्नई की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा महेंद्र सिंह धोनी ने 38 गेंदों में 50 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 131 रन बनाए थे. धोनी ने अपनी पारी की शुरुआत बहुत ही धीमे तरीके से की, लेकिन आखिरी ओवर्स में उन्होंने तूफानी अंदाज में अपना विस्फोटक बल्लेबाजी की. धोनी की बदौलत ही सीएसके टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई थी. केकेआर के लिए उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी की और दो विकेट हासिल किए. कोलकाता टीम ने टारगेट को 18.3 ओवर में हासिल कर लिया. केकेआर के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए.