IPL 2022 में इस टीम के लिए गदर मचाते दिखेंगे वॉर्नर, गेंदबाजों का कर देंगे बुरा हाल
Advertisement
trendingNow11095616

IPL 2022 में इस टीम के लिए गदर मचाते दिखेंगे वॉर्नर, गेंदबाजों का कर देंगे बुरा हाल

डेविड वॉर्नर IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग करते दिखेंगे. इससे पहले डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, लेकिन अब वह अपनी पुरानी टीम दिल्ली के पास वापस लौट चुके हैं. 

IPL Mega Auction 2022

नई दिल्ली: गेंदबाजों के लिए काल माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ओपनर डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रूपये में खरीद लिया. डेविड वॉर्नर IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग करते दिखेंगे. इससे पहले डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, लेकिन अब वह अपनी पुरानी टीम दिल्ली के पास वापस लौट चुके हैं. 

IPL 2022 में इस टीम के लिए गदर मचाते दिखेंगे वॉर्नर

बता दें कि डेविड वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली के लिए खेलकर ही की थी.  ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर के लिए 2 करोड़ से बोली शुरू हुई  थी और दिल्ली, चेन्नई, मुंबई के बीच उनके लिए भिड़ंत देखने को मिली. अंत में डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया है.

KKR ने अय्यर को खरीदा 

इसके अलावा भारत के स्टायलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर IPL की नीलामी के पहले दिन शनिवार को टीमों में अपेक्षा के अनुरूप काफी होड़ रही और आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 12 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा. श्रेयस अय्यर के आने से शाहरुख खान की केकेआर टीम की कप्तानी की समस्या भी हल होती नजर आ रही है. केकेआर ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भी सात करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा.

धवन को इस टीम ने खरीदा 

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने नौ करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा. वहीं भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी पंजाब ने आठ करोड़ 25 लाख रूपये में खरीद लिया. अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने पांच करोड़ रूपये में और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आठ करोड़ रूपये में खरीदा.

शमी को पंजाब ने खरीदा 

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस ने पौने सात करोड़ रूपये में और क्विंटन डि कॉक को लखनऊ जाइंट्स ने इसी दाम पर खरीदा. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सात करोड़ रूपये में खरीदा.

Trending news