IPL मेगा ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर बरसेंगे करोड़ों, फ्रेंचाइजियों के बीच होगी लड़ाई
Advertisement
trendingNow11086622

IPL मेगा ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर बरसेंगे करोड़ों, फ्रेंचाइजियों के बीच होगी लड़ाई

आइए आपको उन 5 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली हासिल कर सकते हैं. जिनके लिए सभी टीम ऑक्शन में जमकर पैसा खर्च करेंगी.

IPL मेगा ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर बरसेंगे करोड़ों, फ्रेंचाइजियों के बीच होगी लड़ाई

नई दिल्ली: इस साल के IPL का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होगा और आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी लिस्ट जारी हो गई है. इस बार कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. आईपीएल की नीलामी दो दिन तक चलेगी और बेंगुलरु में खिलाड़ियों की नीलामी होगी. यह आईपीएल का 15वां सीजन होगा और क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े सितारे इस अहम टूर्नामेंट में भाग लेंगे. आईपीएल ऑक्शन में दिग्गज खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रखा गया है. 

मेगा ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर बरसेंगे करोड़ों

इसके अलावा डेढ़ करोड़ के बेस प्राइस वाले 20 खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, 34 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 1 करोड़ की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में शामिल होंगे. इनमें कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें टीम खरीदने के लिए पैसों की बारिश करती दिखाई देंगी. आइए आपको उन 5 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली हासिल कर सकते हैं. जिनके लिए सभी टीम ऑक्शन में जमकर पैसा खर्च करेंगी.

1. गब्बर पर सभी की नजर

इस बार आईपीएल ऑक्शन में सभी की नजर गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन पर होगी. धवन को मार्की प्लेयर के रूप में ऑक्शन में रखा गया है. मार्की प्लेयर की लिस्ट में 10 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें धवन का नाम भी है, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. इस बार के ऑक्शन में धवन को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी मोटी रकम खर्च कर सकती है. शिखर धवन टीम को बल्लेबाजी में तो मजबूती देंगे ही साथ में कप्तानी के विकल्प भी होंगे. वैसे, दिल्ली कैपिटल्स की टीम चाहेगी कि वो धवन को अपनी टीम में फिर से वापस लाए. धवन ने आईपीएल में अबतक 192 मैच में 5784 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल है और पिछले सीजन में शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन भी किया था.

2. डेविड वॉर्नर के लिए IPL टीमों में होगा वॉर

IPL 2022 के लिए डेविड वॉर्नर को 2 करोड़ के बेस प्राइस में रखा गया है. सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज किए जाने के बाद नीलामी में वॉर्नर के सबसे महंगे बिकने के पूरे आसार है.  आईपीएल ऑक्शन में वॉर्नर ऐसे मार्की प्लेयर होंगे जिसे खरीदने के फ्रेंचाइजी आपस में रेस लगा सकती है. वॉर्नर ने अबतक आईपीएल में 150 मैच में 5449 रन बनाए हैं.  जिसमें 4 शतक शामिल है. मौजूदा समय में वॉर्नर बहुत ही कमाल की फॉर्म में हैं, टी-20 वर्ल्ड कप में तो उन्होंने अपनी फॉर्म के दम पर ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम करने में अहम योगदान दिया था. साथ ही वो हैदराबाद को 2016 में अपनी कप्तानी के दौरान चैंपियन भी बना चुके हैं.

3. ऑक्शन की रेस में सबसे आगे श्रेयस

श्रेयस अय्यर न केवल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि कप्तानी मैटेरियल भी हैं, जिसे वह आईपीएल में पहले ही साबित कर चुके हैं. इस बारे के ऑक्शन में श्रेयस अय्यर भी काफी मालामाल होने वाले हैं. अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया है. उम्मीद है कि अय्यर को ऑक्शन के दौरान सभी टीम अपने टीम के साथ जोड़ना चाहेंगी. अय्यर को भी आईपीएल ऑक्शन में मार्की प्लेयर के तौर पर उतरेंगे. अय्यर ने आईपीएल में अब-तक 87 मैच में कुल 2375 रन बनाए हैं जिसमें 16 अर्धशतक शामिल है, श्रेयस अय्यर की बेस प्राइस भी  2 करोड़ रखी गई हैं, और वे इससे कई गुना महंगे बिक सकते हैं.

4. लॉर्ड शार्दूल की ऑक्शन में होगी धूम

शार्दूल ठाकर इस समय अपने आप को एक बेहतरीन ऑलराउंडर साबित कर चुके हैं, हाल के समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शार्दूल ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का खेल दिखाया है. जिसका फायदा शार्दूल ठाकर को ऑक्शन में मिलने वाला है. मेगा ऑक्शन के लिए ठाकुर का भी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. इस बार 10 टीमें ऑक्शन में हिस्सा ले रही है, ऐसे में लॉर्ड शार्दूल के ऊपर भी पैसों की बारिश होने लगभग तय है. शार्दूल ने आईपीएल 2021 में 16 मैचों में 25.10 की औसत के साथ कुल 21 विकेट चटकाए थे.

5. डि कॉक पर सभी टीम खेलेंगी मास्टरस्ट्रोक

मुंबई इंडियंस को लगातार दो बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले डि कॉक पर भी पैसों की बारिश होने की उम्मीद है. आईपीएल ऑक्शन में क्विंटन डि कॉक को भी मार्की प्लेयर की श्रेणी में रखा गया है. मुंबई इंडियंस की टीम डीकॉक को फिर से टीम में शामिल करने के लिए कोशिश करेगी. साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर का भी बेस प्राइस 2 करोड़ रूपय है. हाल ही में भारत के खिलाफ क्विंटन डि कॉक का बल्ला जमकर चला था, ऐसे में इस बार का ऑक्शन डी कॉक के लिए अच्छा जाने की उम्मीद है.

Trending news