IPL 202 Mega Auction से पहले KKR के बॉलिंग कोच ने दी सलाह, जीतनी है ट्रॉफी तो इस तरह के प्लेयर्स खरीदें
Advertisement
trendingNow11088587

IPL 202 Mega Auction से पहले KKR के बॉलिंग कोच ने दी सलाह, जीतनी है ट्रॉफी तो इस तरह के प्लेयर्स खरीदें

आईपीएल मेगा ऑक्शन पर सभी प्लेयर्स और टीमों की नजर है. सभी टीमों ने अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है. आईपीएल 2022 में लोगों को 10 टीमें खेलते हुई दिखाई देंगी. 

File Photo

नई दिल्ली: आईपीएल मेगा ऑक्शन पर सभी प्लेयर्स और टीमों की नजर है. सभी टीमों ने अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है. आईपीएल 2022 में लोगों को 10 टीमें खेलते हुई दिखाई देंगी. इसलिए 12 और 13 फरवरी को होने वाला आईपीएल मेगा ऑक्शन और भी रोमांचक हो गया है. अब केकेआर टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि केकेआर टीम को किस तरह के प्लेयर्स को खरीदने की जरुरत है. 

  1. 12 और 13 फरवरी को होगा मेगा ऑक्शन 
  2. केकेआर ने दो बार जीती ट्रॉफी 
  3. केकेआर पास नहीं कप्तान 

गेंदबाजी कोच ने दी सलाह 

केकेआर टीम ने चार ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ऐसे में उसकी निगाह अच्छे प्लेयर्स खरीदने पर है. अब केकेआर के बॉलिंग कोच भरत अरुण ने टीम को सही प्लेयर्स खरीदने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि आपको ऐसे खिलाड़ी खरीदने की जरूरत है जो मुश्किल हालात में भी तालमेल बैठा सकें और ये प्लेयर्स किसी भी परिस्थिती में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहें. यहां तक कि महामारी से पहले जब आप अपने घरेलू हालात के लिए गेंदबाज चुनते थे तो भी उन्हें IPL में सात मुकाबले विरोधी टीम के मैदान सात मैच खेलने होते थे. भरत अरुण पहले भारतीय टीम के बॉलिंग कोच थे. टी20 वर्ल्ड कप के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया था. 

केकेआर के पास नहीं है कप्तान 

केकेआर ने पिछले सीजन के कप्तान इयोन मोर्गन को रिटेन नहीं किया है. जबकि उनकी कप्तानी में ही टीम आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंची थी. ऐसे में केकेआर के पास कप्तान नहीं है. केकेआर ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. पहले नंबर पर केकेआर की टीम ने खतरनाक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) को 12 करोड़ रुपये में, रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarty) को 8 करोड़ में, अपने दम पर केकेआर को फाइनल में पहुंचाने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को 8 करोड़ में और वेस्टइंडीज के घातक स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. 

टीम ने दो बार जमाया खिताब पर कब्जा 

केकेआर की टीम आईपीएल के सफल टीमों में से एक है. इस टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं. दिग्गज ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 की आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. वहीं इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की कप्तानी में ये टीम आईपीएल 2021 के फाइनल में भी पहुंची थी जहां उसे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके से हार का सामना करना पड़ा.

12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन 

बीसीसीआई (BCCI) ने कंफर्म कर दिया है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) 12 और 13 फरवरी को होगा. इसमें 590 खिलाड़ी का नाम है. इनमें 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं तो वहीं 355 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. आईपीएल 2022 बहुत ही शानदार होने वाला है, क्योंकि आईपीएल 2022 में लोगों को 10 टीमें खेलते हुए दिखाईं देंगी. लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें आईपीएल से जुड़ी हैं. 

Trending news