आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत की तरह ही एक धाकड़ विकेटकीपर को शामिल किया है. ये खिलाड़ी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने खेल से पूरी दुनिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है. वह बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. वह आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान हैं. अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में उनकी तरह ही एक विकेटकीपर को खरीदा है. ये प्लेयर बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है.
आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) का आयोजन बेंगलोर में हो रहा है. इसमें दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैंलेजर बेंगलोर की तरफ से खेलने वाले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) को 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है, जो कि उनके बेस प्राइज से 10 गुना ज्यादा है. केएस भरत बहुत ही शानदार बल्लेबाज है. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. दिल्ली कैपिलटल्स ने केएस भरत (KS Bharat) को पंत के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया है.
केएस भरत बहुत ही शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2021 (IPL) की खोज केएस भरत (KS Bharat) को कहा जा सकता है. इस खिलाड़ी ने अकेले अपने दम पर आरसीबी को प्लेऑफ का सफर तय कराया है. उन्होंने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में 8 मैचों में 191 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद इस बल्लेबाज ने शानदार विकेटकीपिंग का नजारा पेश किया था. वह विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है है. केएस भरत बल्लेबाजी भी बिल्कुल पंत जैसी ही करते हैं और उनकी बल्लेबाजी में धोनी (MS Dhoni) जैसा ही फिनिशिंग टच है. केएस भरत ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 52 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 आतिशी छक्के शामिल थे और उन्होंने आवेश खान (Avesh Khan) की 20 वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर आरसीबी को जीत दिलाई थी.
केएस भरत ने घरेलू टूर्नामेंट और आईपीएल (IPL 2021) में अपने बल्लेबाजी कौशल का जमकर नजारा पेश किया है. विजय हजारे ट्रॉफी में इस बल्लेबाज ने जमकर रन कूटे हैं. उनकी आतिशी बल्लेबाजी को देखकर बड़े से बड़े बल्लेबाजों ने अपने दांतो तले उंगलियां दबा लीं. उन्होंने गुजरात के खिलाफ 156 रन और हिमाचल के खिलाफ 161 रनों की पारी खेली थी. वह हमेशा ही लंबे छक्के लगाने के लिए फेमस रहे हैं.