Watch: हार्दिक पांड्या में दिखी पद की 'पॉवर', 2 दिग्गज कुर्सी छोड़ने को हुए तैयार, वीडियो हो रहा वायरल
Advertisement

Watch: हार्दिक पांड्या में दिखी पद की 'पॉवर', 2 दिग्गज कुर्सी छोड़ने को हुए तैयार, वीडियो हो रहा वायरल

Hardik Pandya Video: 5 बार की विजेता टी मुंबई इंडियंस की हालत IPL 2024 में पतली नजर आ रही है. नए कप्तान हार्दिक पांड्या ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़ चुके हैं. इस बीच उनका एक वीडियो और वायरल है जिसमें उनके पद की पॉवर देखने को मिली. 

 

Hardik (Videograb)

SRH vs MI: नए कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस की टीम IPL 2024 में फिसड्डी साबित होती नजर आ रही है. 27 मार्च को हार्दिक पांड्या एंड कंपनी को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. मुंबई की पहली हार के बाद ही हार्दिक आलोचनाओं का शिकार थे, फिर दूसरी हार ने आग में घी डालने का काम किया. अब हार्दिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें उनके पद की पॉवर देखने को मिल रही है. 

लसिथ मलिंगा ने छोड़ी कुर्सी

आईपीएल 2024 से पहले मुंबई की टीम ने 5 बार के विजेता कप्तान रोहित को हटाकर हार्दिक को टीम की कमान सौंप दी. मुंबई के पहले मैच में हार्दिक के पद की पॉवर रोहित पर देखने को मिली थी. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें हार्दिक रोहित को इधर-उधर भगाते नजर आए. अब दूसरे मैच के वीडियो में कप्तान हार्दिक के लिए सीनियर लसिथ मलिंगा कुर्सी छोड़ते नजर आए. हार्दिक खड़े थे और सामने पोलार्ड और मलिंगा जैसे दिग्गज बैठे थे. हार्दिक के लिए कुर्सी छोड़ने के लिए पहले पोलार्ड उठे, उसके बाद लसिथ मलिंगा ने उनके लिए कुर्सी छोड़ दी. 

SRH के खिलाफ मिली करारी हार

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई को लगातार दो हार मिल चुकी है. पहले मुकाबले में गुजरात की टीम ने हार्दिक एंड कंपनी को 6 रन से रौंदा. इसके बाद हैदराबाद के खिलाफ भी मुंबई भीगी बिल्ली साबित हुई. इस मुकाबले के बाद हार्दिक की कप्तानी पर भी सवाल उठे. हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुंबई के बॉलर्स की जमकर धुनाई की और रिकॉर्ड्स की बौछार कर दी. 

गेंद और बल्ले से फेल हार्दिक 

दोनों मुकाबलों में हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से फेल नजर आए. उन्होंने पहले मैच में गेंदबाजी में पहले ही ओवर से जमकर रन लुटाए. दूसरे मैच में भी उन्होंने खुद को आगे रखा और पहले ही ओवर में 11 रन लुटा दिए थे. वहीं, बल्लेबाजी में भी हार्दिक का फ्लॉप शो जारी रहा. दोनों मुकाबलों में जीत की जिम्मेदारी जब हार्दिक के कंधों पर थी तो वे फ्लॉप दिखे. 

Trending news