IPL 2025 Players Retention: CSK में कौन होगा धोनी का रिप्लेसमेंट? चेन्नई सुपरकिंग्स के प्लान में यह खूंखार प्लेयर
Advertisement
trendingNow12490937

IPL 2025 Players Retention: CSK में कौन होगा धोनी का रिप्लेसमेंट? चेन्नई सुपरकिंग्स के प्लान में यह खूंखार प्लेयर

IPL 2025 Players Retention: आईपीएल रिटेंशन को लेकर अब आखिरी तारीख करीब आ रही है. 31 अक्टूबर को रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो जाएगी. पिछले कुछ साल की तरह इस बार भी चर्चा में चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं.

IPL 2025 Players Retention: CSK में कौन होगा धोनी का रिप्लेसमेंट? चेन्नई सुपरकिंग्स के प्लान में यह खूंखार प्लेयर

IPL 2025 Players Retention: आईपीएल रिटेंशन को लेकर अब आखिरी तारीख करीब आ रही है. 31 अक्टूबर को रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो जाएगी. पिछले कुछ साल की तरह इस बार भी चर्चा में चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. धोनी ने हाल ही में आईपीएल के अगले सीजन में खेलने की इच्छा जताई है. उनका फिर से दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में खेलना तय माना जा रहा है. अगर वह उपलब्ध होते हैं तो फ्रेंचाइजी उन्हें हर हाल में रिटेन करेगी.

जल्द होगी सीएसके की मीटिंग

यह समझा जाता है कि सीएसके मैनेजमेंट धोनी, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग अगले कुछ दिनों में रिटेंशन को अंतिम रूप देने के लिए एक वर्चुअल बैठक करने वाले हैं. अगर धोनी खेलने का फैसला करते हैं तो गायकवाड़, रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना के साथ उन्हें रिटेन किया जाना तय है. फ्रेंचाइजी आरटीएम विकल्प भी खुला रखने की योजना बना रही है. चाहे धोनी खेलें या नहीं, फ्रेंचाइजी विकेटकीपर की तलाश में है.

ऋषभ पंत पर सीएसके की नजर

यदि ऋषभ पंत नीलामी पूल में आते हैं, तो संभावना है कि सब कुछ बदल सकता है. फ्रेंचाइजी को भारत के विकेटकीपर की नई टीम के रूप में देखा जा सकता है. सीएसके भविष्य को ध्यान में रखते हुए बड़े बदलाव के लिए तैयार है. पंत ने पहले भी चेन्नई सुपरकिंग्स की तारीफ की है. यहां तक कि सीएसके के फैंस भी सोशल मीडिया पर पंत को लेकर कैंपेन चला चुके हैं. अब देखना है कि वह अपने आदर्श धोनी की टीम से खेल पाते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें: 'अगले तीन महीने...', टीम इंडिया के सीनियर्स पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा, सीरीज हारने पर दे दी नसीहत

धोनी ने क्या कहा?

गोवा में एक इवेंट में बोलते हुए धोनी ने कहा था, ''मैं बस अपने क्रिकेट के आखिरी कुछ सालों का आनंद लेना चाहता हूं. जब आप क्रिकेट को एक पेशेवर खेल की तरह खेलते हैं, तो इसे सिर्फ एक खेल की तरह आनंद लेना मुश्किल हो जाता है. यही मैं करना चाहता हूं. यह आसान नहीं है. भावनाएं आती रहती हैं, प्रतिबद्धताएं होती हैं. मैं अगले कुछ सालों तक खेल का आनंद लेना चाहता हूं.''

ये भी पढ़ें: इस खिलाड़ी के लिए निकल रहा वक्त, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में फेल होते ही खत्म हो जाएगा टेस्ट करियर!

'ढाई महीने तक आईपीएल खेल सकूं'

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीएसके का आखिरी लीग मैच खेलने के बाद से धोनी ने खिलाड़ी के रूप में अपने भविष्य के बारे में चुप्पी साध ली थी. 2024 सीजन से पहले कप्तानी छोड़ने के बाद और मेगा ऑक्शन के करीब होने के साथ धोनी ने एक इंतजार वाली रणनीति अपनाई है. धोनी ने कहा, ''मुझे नौ महीने तक खुद को फिट रखना होगा, ताकि मैं ढाई महीने का आईपीएल खेल सकूं. आपको इसकी योजना बनानी होगी, लेकिन साथ ही थोड़ा आराम भी करना होगा.''

ये भी पढ़ें: ​सीरीज हारने पर गौतम गंभीर का पुराना Video वायरल, कभी की थी रवि शास्त्री की बुराई, अब पूर्व कोच ने ही किया बचाव

फ्रेंचाइजी ने क्या कहा?

हालांकि धोनी ने ये टिप्पणी की है, लेकिन उन्होंने अभी तक फ्रेंचाइजी अधिकारियों से बात नहीं की है. सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा, ''हमने देखा कि उन्होंने इवेंट में क्या कहा. तो जब वह तैयार होंगे, तो हमें और क्या चाहिए? हम जल्द ही उनके साथ एक बैठक करेंगे और फिर हमें हमारे रिटेंशन के बारे में स्पष्ट तस्वीर मिल जाएगी.''

Trending news