टी20 वर्ल्ड कप के सुपर12 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से मात दी. इस मैच के साथ ही दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर12 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से मात दी. इस मैच के साथ ही दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. लेकिन ब्रावो ने इस बात को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया है कि वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे या नहीं.
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने शनिवार को कहा कि अगर उनके शरीर ने साथ दिया तो वह कुछ और सालों तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने चाहते हैं. इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने पहले भी संन्यास लिया था लेकिन गत चैम्पियन वेस्टइंडीज को फिर से खिताब दिलाने के लिए 2019 में इंटरनेशनल लेवल पर वापसी की. वेस्टइंडीज का मिशन हालांकि सुपर 12 चरण के पांच मैचों सिर्फ एक जीत के साथ खत्म हुआ.
ऑस्ट्रेलिया से आठ विकेट से मैच गंवाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रावो ने कहा, ‘जब तक मेरा शरीर मुझे इजाजत देगा, मैं कुछ और सालों तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा.’ वेस्टइंडीज के लिए 18 साल तक खेलने वाले ब्रावो ने कहा, ‘मेरा मकसद कुछ साल पहले ही संन्यास लेना था, लेकिन अध्यक्ष पद (वेस्टइंडीज क्रिकेट) और नेतृत्व परिवर्तन के बाद मेरा मन बदल गया. मैं शारीरिक रूप से फिट था और वेस्टइंडीज को वापस कुछ देना चाहता था. मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा था.’
ब्रावो ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह मेरे लिए खेल (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट) को अलविदा कहने का सही समय है. इससे अगली पीढ़ी और युवा खिलाड़ियों को टीम में आने का मौका मिलेगा, जिनके साथ मेरी बहुत अच्छी दोस्ती है.’ ब्रावो ने उनके करियर का खास पल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट डेब्यू करना उनके करियर का सबसे यादगार पल है.
ब्रावो ने कहा, ‘वह खास पल था. जाहिर तौर पर मेरे बचपन की हीरो ब्रायन लारा कप्तान थे. वो बहुत खास था. 2004 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतना मेरे लिए एक और खास पल था.’ उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेरा पहला टेस्ट, एक और खास पल और जाहिर है कि दो टी20 विश्व कप (खिताब) मेरे लिए काफी खास है. यह शानदार रहा कि मैं अपने पूरे करियर में कुछ सफलता हासिल करने में कामयाब रहा.’