IND vs AUS: विराट नहीं होंगे फेल... चल गया ये नंबर गेम, तो ऑस्ट्रेलिया की दुर्गति तय, दिग्गज की भविष्यवाणी
Advertisement
trendingNow12523278

IND vs AUS: विराट नहीं होंगे फेल... चल गया ये नंबर गेम, तो ऑस्ट्रेलिया की दुर्गति तय, दिग्गज की भविष्यवाणी

India vs Australia: विराट कोहली, जो इन दिनों आउट ऑफ फॉर्म हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं होगी. लेकिन रन मशीन को हलके में आंकना कंगारू टीम के लिए भारी पड़ सकता है. भले ही कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनके आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि किंग कोहली कभी भी विरोधी टीम की बखिया उधेड़ सकते हैं.

 

Virat Kohli

India vs Australia Perth Test: विराट कोहली, जो इन दिनों आउट ऑफ फॉर्म हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं होगी. लेकिन रन मशीन को हलके में आंकना कंगारू टीम के लिए भारी पड़ सकता है. भले ही कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनके आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि किंग कोहली कभी भी विरोधी टीम की बखिया उधेड़ सकते हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने एक पोस्ट में विराट का नंबर गेम समझा दिया है. उन्होंने भविष्यवाणी कर दी है कि इस बार कोहली फ्लॉप नहीं होंगे.

विराट का फ्लॉप शो

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले घरेलू सीरीज में विराट कोहली का बल्ला खामोश नजर आया है. बात चाहे बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की हो या फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की. टीम इंडिया की 0-3 से हार से ज्यादा चर्चे विराट कोहली की खराब फॉर्म के होते नजर आए. पिछले 4 सालों से ही टेस्ट में कोहली के प्रदर्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है. उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में सिर्फ़ 1,838 रन बनाए हैं, जिनका औसत 31.68 है.

इरफान पठान की भविष्यवाणी

इरफान पठान ने समझाया कि ये सीरीज विराट कोहली के करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है. 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'मैं क्यों मानता हूं कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में बेहतर प्रदर्शन करेंगे? 1. वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करते हैं. टेस्ट फॉर्म में हाल ही में गिरावट के बावजूद, तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनके आंकड़े असाधारण बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल वाली पिचें उनकी ताकत का फायदा उठाएंगी. 

ये भी पढ़ें.. BGT: 10 साल से लगातार हार.. फिर भी क्यों चौड़ में है ऑस्ट्रेलिया? पोटिंग ने खोला बड़ा राज

कोहली को पसंद है चैलेंज

इरफान पठान ने आगे लिखा, 'कोहली ऊर्जा और बड़ी चुनौतियों का लाभ उठाते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम उन पर कड़ी टक्कर देगी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में खेलने से बड़ी कोई टेस्ट चुनौती नहीं है. यही वह समय है जब कोहली की प्रतिस्पर्धी भावना वास्तव में चमकती है.'

Trending news