ICC World Test Championship: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है.
Trending Photos
ICC World Test Championship Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (ICC World Test Championship) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. इस महामुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने बड़ा बयान दिया है. जेसन गिलेस्पी का मानना है कि भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अगर द ओवल में 7-11 जून तक होने वाले आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान पिच से कुछ मूवमेंट हासिल करने में सफल रहते हैं तो वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं.
मोहम्मद शमी सबसे अनुभवी गेंदबाज
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी की डब्ल्यूटीसी फाइनल में गेंद से भारत की अगुवाई करने में अहम भूमिका होगी. शमी आईपीएल 2023 में 28 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने प्रमुख रूप से टेस्ट-मैच की लंबाई में गेंदबाजी करके सफलता पाई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी ने 11 टेस्ट मैचों में 31.27 की औसत से 40 विकेट लिए हैं, जिसमें करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पेल 6-56 शामिल है. इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का उनका रिकॉर्ड 13 मैचों में 40.52 की औसत से 38 विकेट है, जिसमें शमी ने अभी तक इंग्लैंड में पांच विकेट लेने का कारनामा नहीं किया है.
जेसन गिलेस्पी ने दिया ये बड़ा बयान
जेसन गिलेस्पी ने मोहम्मद शमी को लेकर कहा, 'शमी ने मुझे बहुत प्रभावित किया है और मैं पसंद करता हूं कि वह कैसे कड़ी मेहनत करता रहता है. वह भारत के लिए एक अद्भुत काम करता है. मुझे अच्छा लगता है कि वह सीम प्रस्तुत करता है और गेंद को इतनी अच्छी तरह से रिलीज करता है. उसकी कलाई और उंगलियां गेंद के ठीक पीछे हैं और आप देखें कि सीम पिच के नीचे तक जा रही है और वह गेंद को सीम से दूर जाने का मौका देता है. वह गेंद को सही परिस्थितियों में स्विंग करा सकता है और थोड़ा स्विंग प्राप्त कर सकता है.'
गिलेस्पी ने आगे कहा, 'लेकिन उनकी सीम प्रस्तुति मेरी राय में विश्व क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज जितनी ही अच्छी है. इसलिए मुझे लगता है कि अगर पिच से कोई हलचल होती है तो वह उन परिस्थितियों में एक बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं. मोहम्मद शमी निश्चित रूप से इसका फायदा उठा सकते हैं. वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की रक्षात्मक तकनीकों के बारे में वास्तव में कुछ अच्छे सवाल पूछ सकते हैं, क्योंकि वह गेंद को पिच करता है और जब वह थोड़ा सा मूवमेंट करना चाहता है, तो मुझे लगता है कि वह एक अच्छा गेंदबाज है.'
मोहम्मद सिराज से भी टीम को काफी उम्मीद
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रमुख विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने 19 विकेट किए और एक आक्रामक लाइन और लेंथ से चिपके रहने का पुरस्कार पाया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिराज ने छह टेस्ट मैचों में 32.64 की औसत से 14 विकेट लिए हैं, जबकि इंग्लैंड में उन्होंने पांच मैचों में 33 की औसत से 18 विकेट लिए हैं. गिलेस्पी ने कहा, 'सिराज एक अच्छा युवा गेंदबाज भी है, लेकिन वह एक अलग प्रकार का गेंदबाज है. वह दौड़ने और काफी आक्रामक होने और विकेट के लिए अवसर बनाने की कोशिश करेगा. लेकिन वह शमी से थोड़ा अलग गेंदबाज है. लेकिन दोनों अच्छे गेंदबाज हैं और सिराज का भारत के लिए एक लंबा करियर होने जा रहा है.'