जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (Newlands Cricket Ground) से गहरा रिश्ता है. यहां आकर वो इमोशनल हो गए और ट्विटर पर स्पेशल मैसेज लिखा.
Trending Photos
केपटाउन: टीम इंडिया (Team India) तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस बात की खुशी है कि वह अपना अगला मुकाबला उसी मैदान पर खेलेंगे जहां 4 साल पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. बुमराह इस बार भारत के मेन फास्ट बॉलर के तौर पर न्यूलैंड्स (Newlands) आए हैं
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 5 जनवरी 2018 को विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ केपटाउन (Cape Town) में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने इस मैच में कुल 4 शिकार किए थे. इसमें एबी डिविलियर्स (AB de Villiers), फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis), क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) का विकेट शामिल रहा.
यह भी पढ़ें- अश्विन एक झटके में तोड़ देंगे इन 3 दिग्गजों के रिकॉर्ड्स! केपटाउन में होगा करिश्मा
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने न्यूलैंड्स (Newlands) में टीम इंडिया के शुरुआती प्रैक्टिस सेशन के बाद ट्वीट किया, ‘केपटाउन, जनवरी 2018 - वो जगह है जहां टेस्ट क्रिकेट में मेरे लिए सब कुछ शुरू हुआ. 4 साल बाद, मैं एक खिलाड़ी और एक शख्स के तौर पर विकसित हुआ हूं और इस मैदान पर वापस आने से सुनहरी यादें ताजा हो गईं’
Cape Town, January 2018 - is where it all began for me in Test cricket. Four years on, I’ve grown as a player and a person and to return to this ground brings back special memories. pic.twitter.com/pxRPNnqwBH
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) January 9, 2022
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और 26 टेस्ट मैचों की 50 पारियों में 107 विकेट लिए हैं. उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया (Team India) की कामयाबी में अहम रोल अदा किया है. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने अब तक भारत में महज 2 टेस्ट मुकाबले खेले हैं.
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत की कोशिश में लगी भारतीय टीम यहां 11 से 15 जनवरी तक निर्णायक तीसरे और आखिरी टेस्ट में मेजबान टीम का सामना करेगी. इस दौरान टीम जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से गेंद के साथ जलवा दिखाने की उम्मीद करेगी.
— BCCI (@BCCI) January 9, 2022