Jasprit Bumrah: 'क्रिकेटर से पहले मैं...', अपनी इसी सादगी से तो विरोधियों का भी दिल जीत लेते हैं बुमराह
Advertisement

Jasprit Bumrah: 'क्रिकेटर से पहले मैं...', अपनी इसी सादगी से तो विरोधियों का भी दिल जीत लेते हैं बुमराह

India vs England Test Series: दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का काल बनने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एंडरसन को लेकर एक बयान दिया है. दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से कॉम्पटीशन को लेकर सवाल पूछे जाने पर उनका जवाब विरोधियों का भी दिल जीत लेगा.

Jasprit Bumrah: 'क्रिकेटर से पहले मैं...', अपनी इसी सादगी से तो विरोधियों का भी दिल जीत लेते हैं बुमराह

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यशस्वी जायसवाल के पहली पारी में 209 रन के बावजूद बुमराह को अवॉर्ड मिला, क्योंकि बुमराह ने दोनों पारियों शानदार गेंदबाजी की. पहली पारी में उन्होंने हद ही कर दी और 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट झटके. मैच में उनके नाम 9 विकेट रहे. मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जब बुमराह से एंडरसन से कॉम्पटीशन को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका जवाब सुनने लायक था.

इस जवाब से जीता दिल

बुमराह से जब इंग्लैंड के 41 साल के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ कॉम्पटीशन के बारे में पूछा गया, तो बुमराह ने इतनी सहजता से जवाब दिया कि विरोधी भी उनके कायल हो जाएं. बुमराह ने कहा, 'नहीं, वास्तव में नहीं (जिमी के साथ कॉम्पटीशन?). एक क्रिकेटर से पहले, मैं उनका फैन हूं. अगर कोई अच्छा कर रहा है, तो उसे बधाई दें. मैं स्थिति को देखता हूं, विकेट को देखता हूं और सोचता हूं कि मेरे पास क्या विकल्प हैं. मुझे ऐसा करना चाहिए.'

ओली पोप को फेंकी यॉर्कर पर भी बोले

जब बुमराह को बताया गया कि वकार यूनिस सहित पूरी दुनिया उनके यॉर्कर के बारे में बात कर रही है, तो उन्होंने जवाब दिया, 'एक युवा के रूप में यह पहली गेंद है जिसे मैंने (यॉर्कर) सीखा है. खेल के दिग्गजों को देखा है. वकार, वसीम और यहां तक कि जहीर खान भी. हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उनकी हर संभव मदद करूं. हम कुछ चीजों पर चर्चा करते हैं. मैं लंबे समय से उनके (रोहित) साथ खेल रहा हूं.'

'मैं नंबर्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देता' 

बातचीत की शुरुआत में बुमराह को भारत में उनके चौंका देने वाले आंकड़ों के बारे में बताया गया तो इस तेज गेंदबाज ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें आंकड़ों की ज्यादा परवाह नहीं है. उन्होंने कहा, 'जैसा कि मैंने पहले कहा, मैं नंबर्स को नहीं देखता. एक युवा के रूप में, मैंने ऐसा किया और इसने मुझे एक्साइटेड किया, लेकिन अब यह एक बोझ की तरह लगता है.'

Trending news