Indian Cricket: टीम के एक खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर प्रैक्टिस का वीडियो शेयर अपनी वापसी का ऐलान किया है. ये खिलाड़ी पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिुरी बार खेलता हुआ दिखाई दिया था.
Trending Photos
Indian Cricket Team: वेस्टइंडीज दौरे के बीच टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम के एक खिलाड़ी ने अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है. ये खिलाड़ी पिछले कई समय से चोट के चलते टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सका है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि ये खिलाड़ी जल्द टीम इंडिया के लिए खेलता हुआ दिखाई दे सकता है.
इस खिलाड़ी ने किया अपनी वापसी का ऐलान
टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई T20 सीरीज के बाद से मैदान से बाहर हैं. लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर बुमराह ने अपनी वापसी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर नेट्स पर बॉलिंग प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह थ्रो भी करते नजर आ रहे हैं. बुमराह ने वीडियो के बैकग्राउंड में गाना भी शेयर किया है. जिसके बोल हैं, 'दुनिया को बता दो मैं घर आ रहा हूं.' बुमराह का ये वीडियो सोशल मीडियी पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस सीरीज में मिल सकती है जगह
पीठ की चोट के चलते जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मार्च में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में सर्जरी भी करवाई थी. बुमराह फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ट्रेनिंग कर रहे हैं. वह नेट अभ्यास के दौरान रोज 7-8 ओवर गेंदबाजी भी कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह अगले महीने आयरलैंड दौरे पर होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किए जा सकते हैं. बता दें कि टीम इंडिया को आयरलैंड दौरे पर 18 से 23 अगस्त के बीच 3 टी20 मैच खेलने हैं.
टीम इंडिया के लिए अभी तक का प्रदर्शन
बुमराह (Jasprit Bumrah) को जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे के बाद कमर के 'स्ट्रेस फ्रेक्चर' का सामना करना पड़ा था. इस चोट के चलते वह लगातार टीम से बाहर हो रहे हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 30 टेस्ट मैच, 72 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 128 विकेट, वनडे में 121 विकेट और टी20 में 70 विकेट अपने नाम किए हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं.